Indian Railways: नए साल पर दोस्तों के साथ घूमने का है प्लान, जानिए बिना परेशानी कैसे कराएं ग्रुप रिजर्वेशन?
Indian Railway IRCTC: अगर आप नए साल पर घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ग्रुप रिजर्वेशन टिकट की मदद से 100 से ज्यादा लोगों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
![Indian Railways: नए साल पर दोस्तों के साथ घूमने का है प्लान, जानिए बिना परेशानी कैसे कराएं ग्रुप रिजर्वेशन? Indian Railways How to book group reservation ticket be simple way Foe New Year Travel Indian Railways: नए साल पर दोस्तों के साथ घूमने का है प्लान, जानिए बिना परेशानी कैसे कराएं ग्रुप रिजर्वेशन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/4d71126b5cb3330d43831a60483fcab71672394325436330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway: रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इस कारण, रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर नई सुविधाएं देता रहता है. रेलवे की ओर से इसी तरह की एक सुविधा ग्रुप रिजर्वेशन (Group Reservation) है, जिसकी मदद से आप परिवार और दोस्तों के साथ कहीं भी आने जाने का प्लान कर सकते हैं. अगर आप भी नए साल पर दोस्तों और परिवारवालों के साथ घूमने का प्लान (Plan For Travel) कर रहे हैं तो यह सुविधा आपके काम आ सकती है.
अक्सर लोग नॉर्मल रिजर्वेशन कराकर सफर करते हैं, लेकिन कई बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) में समस्या आती है. ऐसे में आप आसानी से ग्रुप रिजर्वेशन टिकट बुकिंग (Group Reservation Ticket) करा सकते हैं. आइए जानते हैं ग्रुप रिर्वेशन टिकट बुकिंग का नियम क्या है और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं. ग्रुप रिजर्वेशन की सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से नहीं उठा सकते हैं. इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन पर जाना होगा.
ग्रुप रिजर्वेशन टिकट बुक कराने का नियम
बड़ी संख्या में एक साथ सफर करने वाले लोगों के लिए ग्रुप रिजर्वेशन टिकट की सुविधा पेश की गई है. अगर आप ज्यादा लोगों के साथ सफर का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे स्टेशन जाकर बुकिंग करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर या डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एक एप्लीकेशन देना होगा. इसमें आप यात्रा डिटेल और अन्य जानकारियों के बारे में जानकारी देंगे.
100 से ज्यादा लोग भी करा सकते हैं बुकिंग
यात्रियों की संख्या के आधार पर रेलवे यह तय करता है कि एप्लीकेशन किस आधिकारी को देना है. अगर आप 50 की संख्या में हैं और स्लीपर में सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को एप्लीकेशन देना होगा. वहीं एसी कोच के लिए पत्र चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को सिर्फ 10 सीट तक के रिजर्वेशन दे सकते हैं. अगर 50 से 100 के बीच में संख्या है तो सहायक वाणिज्य प्रबंधक को एप्लीकेशन देना होगा. अगर 100 से ज्यादा लोग हैं तो सीनियर डीसीएम के दफ्तर में पत्र देना होगा.
50 लोग एक कोच में करा सकते हैं बुकिंग
ग्रुप रिजर्वेशन टिकट के मामले में रेलवे के एक कोच में टिकट खाली रहने पर आप केवल 50 लोग ही बुकिंग करा सकते हैं. आपको किसी तरह का फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. आप ग्रुप रिजर्वेशन, नाम, नंबर, उम्र और अन्य जानकारी देकर बुक करा सकते हैं. हालांकि संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)