Indian Railways: 717 करोड़ रुपये में बदलने जा रही इस रेलवे स्टेशन की सूरत, जानें कहीं आपके शहर का स्टेशन तो नहीं
Indian Railways: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि देश के 213 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का टारगेट रखा है. इसमें छोटे और बड़े स्टेशन शामिल हैं और इसी कड़ी में नया स्टेशन शामिल हुआ है.
![Indian Railways: 717 करोड़ रुपये में बदलने जा रही इस रेलवे स्टेशन की सूरत, जानें कहीं आपके शहर का स्टेशन तो नहीं Indian Railways Jaipur railway station will be modernised in Rs 717 crore says Ashwini Vaishnaw Indian Railways: 717 करोड़ रुपये में बदलने जा रही इस रेलवे स्टेशन की सूरत, जानें कहीं आपके शहर का स्टेशन तो नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/3340a7280116a2c8c90f145a5c2e76691676197152028330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने और रेलवे के डेवलपमेंट (Railway Development) के लिए इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. इसके बाद रेल मंत्री ने कहा था कि इस बजट का उपयोग रेलवे स्टेशन के कायाकल्प करने और विकास के लिए किया जाएगा. अब इसी क्रम में एक और रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने जा रही है.
रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि जयपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण जल्द किया जाएगा, जिसके लिए 717 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) को उच्च सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
काम के लिए जारी हुआ टेंडर
जयपुर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड (Railway Station Upgrade) करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. कुल 717 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. इसपर आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. कुछ सुविधाएं एयरपोर्ट वाली भी उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने ये सभी बातें एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.
वंदे भारत जैसी स्वदेशी ट्रेनों का किया निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट' की योजना से भारत के कौशल की पूरी दुनिया में पहुंच बनी है. उन्होंने कहा कि विदेशी तकनीक के बजाय प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय इंजीनियरिंग में विश्वास दिखाया है और वंदे भारत (Vande Bharat Express Train) जैसे ट्रेनों को निर्माण देश में किया गया है. उन्होंने कहा कि जयपुर को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जाएगा. मंत्री ने कहा कि यूरोप की तुलना में वंदे भारत ट्रेनें बेहतर दिखाई देती हैं.
213 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 213 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. इसमें देश के छोटे स्टेशनों से लेकर कुछ बड़े स्टेशनों को शामिल किया गया है. इसी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर रेलवे स्टेशन की भी सूरत बदलने के लिए काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Tata Steel: टाटा स्टील की सात सब्सिडी का मर्जर कब? टाटा स्टील के CEO ने दिया महत्वपूर्ण जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)