Platform Ticket Booking:  भारतीय रेल से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. इनमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की होती है, जो अनारक्षित टिकट पर सफर करते हैं. आपने भी जरूर कभी न कभी इस तरह से सफर किया होगा या प्लेटफॉर्म टिकट तो निश्चित तौर पर लिया होगा. इनके लिए सबसे बड़ी समस्या लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान होते हैं, तो अब निश्चिंत हो जाइए. आपकी इस समस्या का बड़ा आसान समाधान सामने आ चुका है.


डाउनलोड कर लें यह ऐप


दरअसल अब रेल यात्री या किसी को स्टेशन पर छोड़ने गए लोग घर बैठे भी प्लेटफॉर्म टिकट और अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. रेलवे का यूटीएस ऐप घर बैठे मोबाइल से प्लेटफॉर्म टिकट और अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इस ऐप की मदद से आप सीजन टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं और रिनुअल का भी लाभ उठा सकते हैं.


हिंदी में भी उपलब्ध है सर्विस


भारतीय रेल का यह ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसका मतलब है कि आप कैसा भी फोन चलाते हों, रेलवे के इस ऐप की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. रेलवे ने आम लोगों की आसानी के लिए ऐप को हिंदी में भी उपलब्ध कराया है. आपको बता दें कि भारतीय रेल के लिए इस यूटीएस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम यानी सीआरआईएस ने डेवलप किया है.


पेमेंट करना भी बहुत आसान


इस ऐप से टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट करना भी आसान है. आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप पेटीएम, मोबिक्विक जैसे वॉलेट से भी पेमेंट करने की सुविधा देता है. आप बुक किए गए टिकट को पेपरलेस यानी डिजिटल फॉर्म में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि अब प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना हो या अनारक्षित टिकट बुक करना, रेलवे ने इसे एकदम आसान बना दिया है.


ये भी पढ़ें: रेडी-टू-मूव या अंडर कंस्ट्रक्शन, यहां पैसे लगाना फायदे का सौदा