No Waiting Tickets: रोजाना भारत में करीब ढाई करोड़ यात्री ट्रेन के सहारे सफर करते हैं. यात्रियों की यह संख्या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की जनसंख्या से भी ज्यादा है. दुनिया भर की तमाम रेल सेवाओं की बात की जाए तो इस मामले में भारतीय रेल सेवा चौथे नंबर पर आती है. पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो भारतीय रेलवे ने न सिर्फ ट्रेनों की स्थिति में सुधार किया है. बल्कि प्लेटफार्म पर मिलने वाली यात्री सुविधाओं में भी काफी बेहतरी की है.


भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में साल दर साल इजाफा होता जा रहा है. रेलवे में लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनकी टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है. इसी को लेकर भारतीय रेलवे में अब नई योजना बनाई जा रही है और कहा जा रहा है कि भविष्य में वेटिंग लिस्ट पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. 


साल 2032 तक खत्म हो जाएगी वेटिंग की समस्या


भारतीय रेलवे में अगर आपको रिजर्वेशन करवा कर सफर करना हो. तो उसके लिए आपको या तो काफी पहले बुकिंग करवा लेनी होती है. या फिर तत्काल का इंतजार करना पड़ता है. क्योंकि ऐन वक्त पर भारतीय रेलवे में खाली सीटें अवेलेबल नहीं होती. लेकिन तत्काल में भी कई बार लोगों को कंफर्म सीट की बजाय वेटिंग लिस्ट मिलती है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा अब डिमांड और सप्लाई के गैप को कम करने के लिए पटरियां बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है.


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल भारत में रोजाना 4 किलोमीटर पटरी बनाई जाती है. और पिछले 5 सालों की बात की जाए तो 35 हजार किलोमीटर पटरी बनाई जा चुकी है. रेल मंत्री असली वैष्णव ने बताया कि इस बार गर्मियों के सीजन में पिछले साल की तुलना में 10 गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई गई हैं. 


रोजाना बढ़ानी होगी 3 हजार ट्रेनें


फिलहाल देखा जाए तो भारतीय रेलवे में रोजाना तकरीबन 10 हजार के करीब पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन बावजूद इसके बहुत से यात्रियों की टिकट वेटिंग लिस्ट में जाती है. इसी को लेकर अब भारत में रोजाना 4 किलोमीटर पटरी बिछाई जा रही है.


ताकि यात्रियों की पूर्ति के लिए और ट्रेनें चलाई जा सकें. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि रोजाना अगर 3 हजार ट्रेनें और चलाई जाएंगी. तो वेटिंग की समस्या पूरी तरह खत्म हो सकती है. हालांकि इस काम को होने को साल 2032 तक का समय लग सकता है. 


यह भी पढ़ें: 2 पंखे-4 LED और एक फ्रिज चलाना है तो लगेगा कितना बड़ा सोलर पैनल, कितनी मिलेगी सब्सिडी?