जिस स्टेशन से आपकी टिकट है वहां अगर इतने देर में नहीं पहुंचे तो कैंसल हो जाएगी टिकट
Train Rules: रेल से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. उनके टिकट को चेक करने के लिए हजारों की संख्या में टीटीई अपनी ड्यूटी करते हैं. अब ट्रेन में लेट पहुंचने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है.
Train Rules: भारतीय रेल आपके सफर को आसान बनाती है, लेकिन अगर यात्री रेल के नियमों को फॉलो नहीं करता है तो यह रेल उसके लिए मुसीबत बन जाती है. अगर आप भारतीय रेल में सफर करते हैं तो नियम को लेकर सावधान हो जाइए. आपने टिकट बुक की है और सीट कंफर्म हो चुका है, लेकिन सीट पर पहुंचने में आप देरी कर रहे हैं तो यह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है.
दरअसल, ट्रेन में अगर आप अपने बोर्डिंग स्टेशन से 10 मिनट बाद सीट पर नहीं मिलते हैं तो आपकी टिकट कैंसिल हो सकती है. अगर अब आप अपनी ट्रेन में आरक्षित सीट पर देरी से पहुंचते हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. दरअसल, अब टीटीई आपकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का ही इंतजार करेगा.
क्या है नियम?
पहले एक-दो स्टेशन के बाद भी यात्री सीट पर पहुंचते थे तो भी टीटीई उनकी उपस्थिति मार्क कर देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टीटीई यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देना होगा. अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें यात्री के आने या ना आने की जानकारी देनी होती है. पहले ये व्यवस्था कागजों पर रहती थी, जिसमें टीटीई अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था. एक दैनिक अखबार में रेलवे टिकट चैंकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि अब जिस स्टेशन से यात्रा करनी है, उस स्टेशन पर ही ट्रेन में चढ़ना होगा.
अगर कोई बोर्डिंग स्टेशन के 10 मिनट बाद भी सीट पर नहीं मिलता है तो अनुपस्थिति दर्ज हो जाएगी. ये बात अलग है कि भीड़ होने पर टीटीई को आपकी सीट पर आने में वक्त लग जाए. ऐसे में ध्यान रखें कि जहां से सीट है, वहां समय पर पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में कारोबार कर सकते हैं भारतीय नागरिक? जानें हर नियम, कायदा और कानून