Indian Railways: होली का त्योहार समाप्त हो चुका है. ऐसे में लोग अब घर काम के लिए शहरों की ओर लौट रहे हैं, जिस कारण रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. बिहार-यूपी समेत अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त हैं. ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ चुकी है.
इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में पटना और गया से आनंद विहार टर्मिनस अतिरिक्त ट्रेन चलाया जा रहा है. इसके अलावा, अन्य रूटों पर भी स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. अगर आप भी घर से शहर की ओर आ रहे हैं तो यहां बताया गया है कि कौन कौन सी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
- ट्रेन संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 14 मार्च को आनंद विहार से 23.15 बजे चलेगी और अगले दिन पटना में 16.40 पर पहुंचेगी.
- वापसी के दौरान ये ट्रेन 15 मार्च को गाड़ी संख्या 02249, 18.45 बजे पटना से चलेगी और अगले दिन 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन से कानपुर, प्रयागराज, दानपुर, आरा और अन्य जगहों से यात्री सफर के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
- गाड़ी संख्या 03617 गया-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशन गया से आनंद विहार के लिए 15 मार्च 17 मार्च और 19 मार्च को 14.15 बजे चलेगी और अगले दिन आनंद विहार 5 बजे सुबह पहुंचेगी.
- यही वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 03618 से आनंद विहार से 16, 18 और 20 मार्च को 7 बजे सुबह चलेगी और अगले दिन 20.45 पर गया पहुंचेगी.
यूपी के यात्री भी कर सकेंगे सफर
अगर आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानुपर, लखनऊ और अन्य जगहों पर रहते हैं तो आप इन ट्रेनों में बुकिंग कराकर कंफर्म टिकट पा सकते हैं और नई दिल्ली के लिए सफर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें