Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग रूटों के लिए कई ट्रेनें चला रहा है. इसी बीच रेलवे की ओर से एक ऐसी ट्रेन शुरू की गई है, जिसमें लग्जरी सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में खाने के लिए रेस्टोरेंट और पढ़ने के लिए मिनी लाइब्रेरी की सुविधा है. ये ट्रेन काई और नहीं बल्कि भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) है, जिसे रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट राज्यों भ्रमण के लिए शुरू किया है. ये ट्रेन दिल्ली के सफदारगंज रेलवे स्टेशन से 21 मार्च को शुरू की गई थी.
अब मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ओर इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. इस वीडियो में इस ट्रेन के अंदर के व्यू को दिखाया गया है. ये ट्रेन किसी लग्जरी होटल जैसा दिख रहा है और खास बात ये है कि इसमें पढ़ने से लेकर खाने तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
ट्रेन में कैसी फैसिलिटी
रेलवे ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी भारत गौरतव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी.
15 दिन पांच राज्यों का टूर
भारत गौरव ट्रेन नॉर्थ ईस्ट के लिए 15 दिन और 14 रात के टूर पैकेज के साथ पेश की गई है. ये ट्रेन पूर्वोत्तर के पांच राज्यों का सफर कराएगी. इसमें गुवाहटी के साथ असम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के कई शहर शामिल हैं. इस ट्रेन का डी बोर्ड अलीगढ़, कानपुर, इटावा, लखनउ है. इसमें 156 यात्री सफर कर सकते हैं.
सीसीटीवी कैमरे की भी सुविधा
ये पूरी ट्रेन एसी है, जिसे 1, 2 और 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सेफ और सिक्योरिटी गार्ड आदि की सुविधा दी गई है. किराए की बात करें तो एसी 2 के लिए 1 लाख 6 हजार 990 रुपये, एसी 1 कैबिनेट के लिए 1 लाख 32 हजार रुपये और एसी 1 कूपन के लिए 1,49,290 रुपये है.
ये भी पढ़ें