Indian Railways: गर्मी के लिए 13 और स्पेशल ट्रेनों की सौगात, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी ये गाड़ियां
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने गर्मियों के लिए 13 और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. आइए जानते हैं कौन कौन सी ट्रेनें चलाई जाएंगी.
![Indian Railways: गर्मी के लिए 13 और स्पेशल ट्रेनों की सौगात, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी ये गाड़ियां Indian Railways start 13 special train for Summer Holidays Know Route Indian Railways: गर्मी के लिए 13 और स्पेशल ट्रेनों की सौगात, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी ये गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/13d9ab1892c822cc421737d768902d371687254354275666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Special Trains: गर्मी की छुट्टीयों में यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए रेलवे की ओर से व्यस्त रूटों के लिए समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. यह ट्रेन देश के अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है. अब इसी क्रम में 13 और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है. रेलवे को उम्मीद है कि इससे यात्रियों की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी.
किन रूटों पर चल रहीं ये ट्रेनें
भारतीय रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने इन ट्रेनों की शुरुआत की है. इसमें जम्मू तवी-उदयपुर, माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर, वैष्णो देवी-नई दिल्ली, उधमपुर-नई दिल्ली, अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-कटिहार, अमृतसर-गांधीधाम, अमृतसर-समस्तीपुर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
99 फेरे लगाएंगी ये ट्रेनें
लुधियाना रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियों के कारण शहर के रेलवे स्टेशन पर 10 फीसदी तक यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने ये ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कुल 99 चक्कर लगाएंगी.
एक्स्ट्रा कोच भी जोड़ रहा है रेलवे
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे अस्थायी रूप से ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची वाली ट्रेनों की पहचान की जाती है और यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी कोच जोड़े जाते हैं.
पिछले महीने इतने जोड़े गए कोच
मई के महीने में रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने 118 अतिरिक्त कोच जोड़े थे, जिनका उपयोग 10,306 यात्रियों द्वारा किया गया था. इसमें कोच 48 थर्ड क्लास एसी कोचेज, चार चेयर कार कोच, 9 स्लीपर कोच और 57 जनरल कोच शामिल थे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)