Indian Railways: बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल ट्रेनें; देखें लिस्ट
Summer Special Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है, जो अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. आप इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं.
![Indian Railways: बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल ट्रेनें; देखें लिस्ट Indian Railways start summer special trains for Bihar Uttar Pradesh Passengers see list Indian Railways: बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल ट्रेनें; देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/a6f9fff619e7a1ca60279d1e6d7e798c1680422667016330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Summer Special Trains: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेन की सौगात देता रहता है. अब इंडियन रेलवे (Indian Railways) गर्मी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. अगर आप भी बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए सफर करने वाले हैं तो आप इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं.
रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को गर्मी की छुट्टियों में भीड़ के मद्देनजर चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयम्बटूर के लिए समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेनें लोगों को गर्मी में आने जाने के लिए राहत देंगी.
पाटलिपुत्र-गोमतीनगर के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 03219 और 03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन को रेलवे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, बापूधाम, मोतिहारी, गोरखपुर और अयोध्या कैंट के रास्ते पाटलिपुत्र से गोमतीनगर के मध्य इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 03219 सात अप्रैल से हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे शुरू होगी. जबकि 03220 नंबर गाड़ी 8 अप्रैल से गोमतीनगर से 8.15 बजे खुलेगी. ये दोनों ट्रेनें 1 जुलाई तक संचालित हैं.
बरौनी-कोयम्बटूर के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03357 और 03358 बरौनी-कोयम्बटूर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन को रेलवे की ओर से 1 अप्रैल से चलाई जा रही है. ये ट्रेनें किउल, झाझा, चितरंजन, धनबाद और रांची के रास्ते से चलेगी. इन ट्रेनों का संचालन गर्मी के मौसम में तीन मई तक चलाई जाएंगी. रेलवे इन ट्रेनों को शनिवार और शुक्रवार को चलाएगा.
गर्मी के मौसम में होती है ज्यादा भीड़
रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ गर्मियों के मौसम में होती है. इस कारण प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों की भीड़ को कम करने और रेलवे से यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाता है. अभी गर्मी के लिए इन्ही दो रूटों पर स्पेशल ट्रेन का ऐलान हुआ है. रेलवे अन्य ट्रेनों का भी ऐलान कर सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)