Train Cancel List: आज रेलवे ने कैंसिल कर दीं 133 ट्रेनें, ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस
Cancelled Trains: 9 अक्टूबर को भारतीय रेलवे ने 133 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ है और 16 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है
Octber 2022: अगर आज आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो ध्यान दें. भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. देश में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द या डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं कर दी गई.
दरअसल ये जानकारी हर दिन भारतीय रेलवे की ओर से शेयर की जाती है. यहां दी गई वेबसाइट पर कोई भी जानकारी चेक सकता है- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या फिर NTES ऐप पर भी इसकी जानकारी मिल जाती है.
आज इतनी ट्रेनें हुई रद्द
9 अक्टूबर की रद्द, डायवर्ट या रेशेड्यूल की गई ट्रेनों की बात करें तो 133 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. 16 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है. ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्या में बढोतरी संभव है. इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए बेवसाइट का ही इस्तेमाल करें.
नोट:- यह आंकड़े खबर लिखने तक से पहले के हैं. ट्रेनों कैंसिल की संख्या में बढ़ोतरी संभव है, लेटेस्ट जानकारी के लिए एक बार वेबसाइट पर जरूर चेक करें.
ऐसे देखें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट
- सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट पर जाएं.
- स्क्रीन के दाएं टॉप पैनल पर दिख रही तीन लाइनों वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करिए
- यहां Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें
- अब Cancelled Trains का विकल्प मिलेगा, रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें.
- ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प भी दिया हुआ है. ध्यान रहे आपको जिस तारीख की ट्रेनों की लिस्ट चाहिए उस तारीख का चयन जरूर कर लें.
इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए यहीं आप रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट भी देख सकते हैं और इसका पता कर सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें -
जानिए कैसे पेन के कैप में छेद आपकी जान बचाने के लिए बनाए जाते है, जानकर चौंक उठोगे!
Study Tips: सर्दियों में ऐसे करोगे पढ़ाई तो नहीं आएगी नींद, एग्जाम में भी मिलेंगे अच्छे नंबर!