Train Cancelled: रोजाना भारत में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से सफर करना काफी सुविधा युक्त होता है. इसीलिए बहुत से लोग फ्लाइट के बजाए ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन की टिकट फ्लाइट की टिकट के मुकाबले सस्ती होती है. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए.


तो रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है. भारतीय रेलवे ने अलग-अलग कारणों के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया है. सितंबर के महीने में भी भारतीय रेलवे ने तकरीबन 22 ट्रेनों को रद्द किया है. अगर आप ट्रेन से जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें 


रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें 


भारतीय रेलवे को रखरखाव और बाकी अन्य कामों के चलते कई बार ट्रेनों के रूट बदलने पड़ते है. तो कई बार ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है. हाल ही में पूर्व मध्य रेलवे ने जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर नई लाइन को चालू करने के लिए 16 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किए जाने के बारे में जानकारी दी है.  प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के इस काम की वजह से रेलवे को इस दौरान इस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.  


यह भी पढ़ें: किन किसानों को फिर होना पड़ेगा निराश, नहीं आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त


इन ट्रेनों को किया कैंसिल


ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 16 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17.सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर  03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर  07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 14 सितंबर और 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


यह भी पढ़ें: इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं बन पाएगा आपका आयुष्मान कार्ड, मुफ्त इलाज का नहीं मिलेगा फायदा


ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 16 सितंबर, 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 17 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 15 सितंबर और 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 17 सितंबर और 24 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स काटने के लिए कैसे सटीक दूरी माप लेगा सैटेलाइट सिस्टम? जान लीजिए जवाब