Indian Railways: वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से जुड़ेंगे ये रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सर्विस, जानें कितने होंगे खर्च
Railways Station: कुछ स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से जोड़ने का प्लान बनाया गया है. ये रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी देंगे. आइए जानते हैं इन्हें बनाने में कितना खर्च होगा.
Airport Looks Railways Station: इंडियन रेलवे की ओर से 214 ट्रेनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए बजट आवंटित किया गया है. वित्त मंत्री ने रेलवे को दिए बजट में 2.4 लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं. रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बजट के बाद अपने एक बयान में कहा था कि इन पैसों को स्टेशनों को रिडेवलपमेंट से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने और अन्य चीजों पर खर्च किया जाएगा.
देश के छोटे से लेकर बड़े रेलवे स्टेशनों को रिडेवलपमेंट करने की योजना बनाई गई है. इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने और एयरपोर्ट जैसे लुक देने का प्रयास किया जाएगा. इसमें पूर्वोत्तर जोन के भी कुछ स्टेशन शामिल हैं, जिसमें एक प्रमुख स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी को सेलेक्ट किया गया है. इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से जोड़ने के लिए 335 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस स्टेशन पर क्या-क्या बदलेगा
यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए इलेक्ट्रिक टिकट जारी करने वाली मशीने लगाई जाएंगी. साथ ही स्टेशनों पर आने जाने के लिए सुविधा के अनुसार ब्रिज और अन्य चीजों को निर्माण किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बेहतर और अतिरिक्त सुविधाओं के तहत वर्ल्ड क्लास सर्विस प्रोवाइड कराई जाएगी.
एयरपोर्ट जैसा लुक देने का प्रयास
यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अनुभव देने के लिए बड़ा पार्किंग एरिया, 24 घंटे बिजली, पीने का पानी, वातानुकूलित लॉबी, कार्यालय दुकानें, हाई स्पीड एस्केलेटर, लिफ्ट, एयर कॉनकोर्स और होटल जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.
इन स्टेशनों को भी डेवलप करने का प्लान
अमृत भारत स्कीम के तहत कई रेलवे स्टेशनों को रिडेवलपमेंट का काम किया जा रहा है. नई दिल्ली को 4,700 करोड़ रुपये, अहमदाबाद, बेंगलुरु को 480 करोड़ रुपये, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमें के लिए 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा, उदयपुर और विशाखापट्टनम जैसे रेलवे स्टेशनों को भी रिडेवलप किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Special Trains: होली के बाद भी यात्रियों की बढ़ रही भीड़, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला!