Golden Visa Program For Greece: दुनिया भर में बहुत से भारतीय रहते हैं. चाहे इंग्लैंड हो, चाहे अमेरिका हो, चाहे यूएई हो या फिर दुनिया का और कोई देश हो. आपको दुनिया में हर जगह भारतीय मौजूद मिलेंगे. इन दिनों बहुत से भारतीय ग्रीस में घर खरीदने की होड़ में लगे हुए हैं. लेकिन पिछले कुछ अरसे भारतीय इंवेस्टर्स ग्रीस में खूब प्राॅपर्टी खरीद रहे हैं.


जुलाई और अगस्त के महीने में भारतीय निवेशकों में ग्रीस में प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर 37% तक बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके पीछे वजह है गोल्डन वीजा. जिसके तहत ग्रीस में इन दिनों भारतीय जमकर प्रॉपर्टी अपने नाम कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है गोल्डन वीजा प्रोग्राम. 


क्या है ग्रीस का गोल्डन वीजा प्रोग्राम?


साल 2013 में ग्रीस सरकार ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम शुरू किया था. इस प्रोग्राम के तहत विदेशी लोग ग्रीस सरकार के बॉन्ड हासिल करके, रियल एस्टेट और दूसरी जगह में इन्वेस्टमेंट करके ग्रीस की नागरिकता हासिल कर सकते हैं. इसी प्रोग्राम के तहत भारत के बहुत से अमीर लोग ग्रीस में घर खरीद रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट


ग्रीस की राजधानी है एथेंस, मायकोनोस, थेसालोनिकी और सेंटोरिनी जैसे इलाकों में इस वजह से घरों की कीमतों में काफी उछाल भी आ गया है. गोल्डन वीजा प्रोग्राम के महज 2.5 करोड़ का निवेश करके ग्रीस की नागरिकता हासिल कर सकते हैं. इसीलिए भारतीयों में इस प्रोग्राम के तहत घर खरीदने की होड़ लगी हुई है. 


यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी राज्य में सस्ते दाम पर मिलेंगे होटल, पर्यटन विभाग दे रहा भारी डिस्काउंट


1 सितंबर से बदले नियम


बहुत से भारतीय अमीर लोग गोल्डन वीजा प्रोग्राम के तहत ग्रीस में प्रॉपर्टी लेकर ग्रीस की नागरिकता ले रहे हैं. और इसी वजह से आप ग्रीस सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया है. पहले जहां कोई भी भारतीय 2.5 करोड रुपए का निवेश करके ग्रीस की नागरिकता ले सकता था. लेकिन अब इसके लिए निवेश की सीमा को बढ़ाकर 8 लाख यूरो यानी लगभग 7 करोड़ भारतीय रुपये कर दिया है. 1 सितंबर 2024 से यह बदले गए नियम लागू हो चुके हैं. यानी आप कोई ग्रीस की नागरिकता लेना चाहता है. तो उसे वहां पहले के मुकाबले दो गुना ज्यादा निवेश करना होगा. 


यह भी पढ़ें: पीएफ खाते से एक साल में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? ये हैं नियम