Earn From Instagram Reels : इंस्टाग्राम एंटरटेनमेंट के साथ अब कमाई का जरिया भी बन रहा है. इन दिनों, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा चर्चा में रील्स हैं. लोग हर रोज लंबा समय रील्स पर बिता रहे हैं और खास बात ये है कि इस पर काफी कंटेंट भी यूजर्स को मिल रहा है. हो सकता है कि आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स के जरिए कंटेंट अपलोड करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम की ओर से किस तरह बोनस यानी पैसे हासिल किए जाते हैं. 


दरअसल, इंस्टाग्राम की ओर से रील्स कंटेंट क्रिएटर्स को बोनस दिया जाता है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं. खास बात ये है कि इंस्टाग्राम, उन यूजर्स को ही इस बोनस प्रोग्राम का हिस्सा बनाता है, जो कंटेंट की शर्तों पर खरा उतरते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम के नियमों की एक लिस्ट भी है, जिसमें शामिल यूजर्स को इस बोनस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बनाया जाता है. 


ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम का ये बोनस प्रोग्राम क्या है और इसमें किन यूजर्स को सेलेक्ट किया जाता है. साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर इस बोनस प्रोग्राम में किन यूजर्स को बाहर रखा जाता है या फिर रिजेक्ट कर दिया जाता है. 


क्या है इंस्टाग्राम का बोनस प्रोग्राम?


इंस्टाग्राम रील्स प्ले एक खास बोनस प्रोग्राम है, जिसके जरिए रील्स कंटेंट पर पैसा कमाया जा सकता है. ये इनवाइट ओन्ली बोनस प्रोग्राम है, जिसके लिए कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम की ओर से इनवाइट किया जाता है. अगर आप इनवाइट किए गए हैं तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसके बाद आपको एक तय प्रोसेस में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना होगा. इसमें रील्स अपलोड करने से पहले इंस्टाग्राम को जानकारी देनी होती है. 


कौन से यूजर्स को मिलता है मौका?


इंस्टाग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यूजर्स की रील्स के परफॉर्मेंस के आधार पर उनका चयन किया जाता है. इसमें रील्स के कंटेंट, आपत्तिजनक भाषा, आपत्तिजनक सीन जैसी कई चीजों को भी देखा जाता है. बता दें कि अभी अंग्रेजी समेत कई भाषाओं के कंटेंट को प्राथमिकता दी जा रही है. 


किन लोगों को किया जाएगा रिजेक्ट?


इंस्टाग्राम के अनुसार, उन रील्स को सेलेक्ट नहीं किया जाता है, जिस पर किसी दूसरे होल्डर ने क्लेम किया हो. अगर आपके अकाउंट पर 3 स्ट्राइक आ चुकी है तो आप इसके लिए एक महीने तक एलिजिबल नहीं होंगे. वहीं, अगर आप अपील में खुद को सही साबित करते हैं तो आपको मौका मिल सकता है. वहीं, अगर रील्स में कोई ब्रांडेंड कंटेंट होता है तो भी आपके कंटेंट को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. अगर कंटेंट में किसी कंपनी का नाम, लोग यूज होता है तो भी दिक्कत हो सकती है.


यह भी पढ़ें- अब EWS का लाभ ले पाएंगे सिर्फ ये लोग, जानिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत