Mahtari Vandan Yojana Installment: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी. इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के तकरीबन 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. दरअसल राज्य सरकार ने यह योजनाएं खास तौर पर गरीब जरूरतमंदों लोगों के मद्देनजर शुरू की थी. अब तक महतारी वंदन योजना की 9 किस्त जारी हो चुकी है. पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त जारी की थीं. वहीं, अब राज्य की महिलाओं को 10वीं किस्त का इंतजार है.
क्या आपके अकाउंट में महतारी वंदन योजना के पैसे पहुंचे?
अगर आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त पहुंची नहीं है तो क्या करना होगा? आपके पास क्या-क्या विकल्प हैं? दरअसल अगर आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. आप इसके बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर विजिट करना होगा.
ये भी पढ़ें-
कंज्यूमर कोर्ट में आप खुद कैसे लड़ सकते हैं अपना केस? जान लीजिए जवाब
इस तरह दर्ज करें अपनी शिकायत-
महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ऑप्शन 'शिकायत करें' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर पहुंचने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिख जाएंगे. इसके बाद आपको अपने लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. फिर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके सामने कंप्लेंट पोर्टल ओपन हो जाएगा. जहां आप अपनी शिकायत के बारे में बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
EPFO में आगे होने वाले हैं ये बदलाव, एक मिनट में पैसा निकाल सकेंगे आप
साथ ही आप इसके अलावा हेल्प डेस्क नं : +91-771-2234192 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, या फिर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर के भी किस्त न मिलने के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बिहार से दिल्ली आने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने चला दी कम किराए वाली स्पेशल एसी ट्रेन!