Health Insurance Rules: जिंदगी बड़ी अनिश्चितताओं भरी होती है. यहां कब क्या हो जाए. कब किसको कौन सी बीमारी हो जाए. कुछ भी कहा नहीं जा सकता. बीमारियों में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. इसीलिए लोग पहले से ही भविष्य में होने वाली इस तरह की परेशानियों के लिए तैयार रहते हैं. बहुत से लोग पहले ही अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं. जिसके चलते भविष्य में अगर इस तरह की कोई परेशानी आती है. तो उन पर इलाज के खर्च का बोझ नहीं आता. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी बीमा पॉलिसी कैसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं.


मान लीजिए, अगर आप स्वास्थ्य बीमा योजना रद्द करना चाहते तो इसके लिए कुछ नियम है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. हालांकि आप स्वास्थ्य बीमा कभी भी रद्द कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रतीक्षा अवधि का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. 


क्या है फ्री-लुक निरस्तीकरण


बीमा कंपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ऑनलाइन होने के 30 दिन और ऑफलाइन पॉलिसी होने के 15 दिन के अंदर फ्री-लुक अवधि प्रदान करती है. इस अवधि के दौरान कस्टमर बीमा कंपनी की शर्तों से अगर संतुष्ट नहीं है तो एक एप्लीकेशन लिखकर अपनी बीमा पॉलिसी को निरस्त करा सकता है. फ्री लुक अवधि के तहत कस्टमर को प्रीमियम राशि का 100 प्रतिशत तक प्राप्त होगा. हालांकि इस दौरान कंपनी आपका दिनों की संख्या के हिसाब से कुछ प्रीमियम काट सकती है. 


इस तरह करा सकते हैं रद्द


एक बार जब आपको पता चलता है कि आपने जो प्लान खरीदा है उससे आप संतुष्ट नहीं है, तो आप पॉलिसी रद्द करने के बारे में बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. कुछ स्वास्थ्य बीमा कंपनी एक ऑफिशियल फॉर्म प्रदान करती है, जिसे आपको फ्री लुक अवधि के दौरान ठीक से भरना होगा. रद्दीकरण फॉर्म भरते वक्त आपको पॉलिसी रद्द करने का कारण, पॉलिसी विवरण, पॉलिसी दस्तावेज की प्राप्ति की तारीख आदि कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी.


ये रहेगी रद्द होने की प्रक्रिया


आपने जो फॉर्म भरा है वह कंपनी की तरफ से एक्सेप्ट होने के बाद बीमा कंपनी आपसे संपर्क करके आपका वेरिफिकेशन करेगी, इसके अलावा कंपनी आपको इस बीमा को लेकर ऑफर भी दे सकती है और नए तरीके सुझा सकती है. इसके बाद भी आप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन रद्द करना चाहते हैं तो बीमाकर्ता को अनुरोध को संसाधित करना होगा और धनवापसी शुरू करनी होगी. इसके अलावा आप निम्न पहलुओं के साथ जा सकते हैं.


पॉलिसी रद्द करने का अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए बीमा कंपनी के सहायता विभाग से संपर्क करें.
आपको अपनी पॉलिसी का विवरण तथा पॉलिसी रद्द करने का कारण बताते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन लिखित अनुरोध भेजना होगा.
पॉलिसी रद्द करने का अनुरोध प्राप्त होने के बाद, बीमा कंपनी आपको इस संबंध में सॉल्यूशन देने का प्रयास करेगी.
यदि आप फिर भी पॉलिसी रद्द करना चाहते हैं तो पॉलिसी रद्दीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जिस अवधि के लिए आपने बीमा कराया था, उसके आधार पर बीमा कंपनी प्रीमियम राशि काट लेगी और आपको रिफंड भेज देगी.
बीमाकर्ता द्वारा आपको एक आधिकारिक रद्दीकरण पत्र/ईमेल भेजा जाएगा.


उपरोक्त जानकारी विभिन्न बीमा कंपनियों की वेबसाइट पर आधारित है, कोई भी फैसला लेने से पहले संबंधित कंपनी की शर्तें जान लें.


यह भी पढ़ें: अगर नहीं दिया ध्यान तो फिर टिकट होने पर भी कट जाएगा चालान, जानें रेलवे के नियम