दिल्ली में इस दिन से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, टिकट के दाम से लेकर एंट्री टाइमिंग तक जानें सब कुछ
International Trade Fair: क्या है इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में एंट्री टिकट की कीमत. और क्या है इसमें एंट्री के लिए टाइमिंग्स. चलिए आपको बताते हैं इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी.
International Trade Fair: दिल्ली में हर साल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला या इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का 43वां संस्करण होगा. भारत में हर साल इंटर इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी आईटीपीओ के द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा.
इसमें देश के सभी राज्यों की स्टाॅल होंगी. तो कुछ विदेशों की भी स्टाॅल होंगी. क्या है इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में एंट्री टिकट की कीमत. और क्या है इसमें एंट्री के लिए टाइमिंग्स. चलिए आपको बताते हैं इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी.
क्या हैं इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में एंट्री टिकट की कीमत?
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. बहुत से लोग इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में घूमने जाते हैं नई-नई चीजों का लुत्फ उठाने जाते हैं. इसके लिए उन्हें टिकट खरीदनी पड़ती है, आईटीपीओ के ऑफिसर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट खरीदने के लिए आपको उतने ही दाम चुकाने होंगे जितने पिछले साल चुकाए थे.
यह भी पढ़ें: यूपी के कौन-कौन से टोल प्लाजा पर नहीं देने होंगे रुपये, किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा?
यानी इस साल टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है. वीकेंड और छुट्टी के दिन बिजनेस डे में एडल्ट्स के लिए टिकट 150 रुपये की है. तो वहीं बच्चों के लिए 60 रुपये कीमत होगी. वहीं नॉन बिजनेस डे में एडल्ट्स के लिए टिकट की कीमत 80 रुपये तो वहीं बच्चों के लिए 40 रुपये होगी. बता दें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग जनों को फ्री एंट्री होगी. 14 से लेकर 18 नवंबर तक ट्रेड फेयर के बिजनेस डेज होंगे. बता दें 19 नवंबर से सभी लोगों को मेले में एट्री मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: यहां राशन कार्ड धारकों को सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने बदल दिया नियम
क्या हैं एंट्री की टाइमिंग?
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में एंट्री के लिए टाइमिंग की बात की जाए तो जो लोग इस फेयर में हिस्सा ले रहे हैं. उन लोगों के लिए एंट्री सुबह 9:30 बजे स्टार्ट हो जाएगी. वह लोग 9:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक ट्रेड फेयर में रह सकेंगे. तो वहीं जो लोग घूमने के मकसद से आएंगे यानी जो पर्यटक होंगे उनकी एंट्री सुबह 10:00 बजे होगी और वह शाम 5 बजे तक की ही एंट्री कर पाएंगे. एंट्री करने के लिए भैरों मार्ग से गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 से एंट्री मिलेगी. तो वहीं मथुरा रोड़ से गेट नंबर 6 और गेट नंबर 10 से एंट्री मिलेगी.
यह भी पढ़ें: आभा कार्ड से क्या होता है फायदा, अस्पतालों की लंबी-लंबी लाइनों से यह कैसे दिलाएगा छुटकारा?