करोड़पति बनकर होंगे रिटायर, बस हर महीने करना होगा इतने का इनवेस्ट
Retirement Plan: किसी भी योजना में निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है, यानी जितनी जल्दी आप सेविंग करना शुरू कर देंगे, आपको उतना ही कम पैसा हर महीने जमा करना होगा.
Retirement Plan: प्राइवेट नौकरी में जिंदगीभर इंसान कमाता है और रिटायरमेंट के वक्त उसे उतना पैसा नहीं मिल पाता है, जिससे आगे की जिंदगी का गुजारा हो सके. यही वजह है कि लोग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, लोग नौकरी करते हुए हर महीने कुछ न कुछ निवेश करते हैं, जो उनकी रिटायरमेंट के बाद वाली जिंदगी को आसान बनाता है. सभी लोग अपनी इनकम के हिसाब से इनवेस्ट करते हैं. आज हम आपको ये बता रहे हैं कि करोड़पति बनकर रिटायरमेंट लेने के लिए आपको हर महीने कितने हजार रुपये इनवेस्ट करने होंगे या कितने हजार की सेविंग जरूरी है.
हर महीने इनवेस्ट करना जरूरी
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको रिटायरमेंट तक करोड़पति बनना हो तो हर महीने 40 से 50 हजार रुपये से ज्यादा की सेविंग करनी होगी. अब आप ज्यादा दिमाग घुमाएं, उससे पहले आपको बता देते हैं कि इसका क्या फंडा है. ये निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है, यानी जितनी जल्दी आप सेविंग करना शुरू कर देंगे, आपको उतना ही कम पैसा हर महीने जमा करना होगा. इसे पावर ऑफ कंपाउंडिंग कहा जाता है.
जितनी कम उम्र उतना ज्यादा फायदा
अगर आप 21 साल की उम्र में इनवेस्ट करना शुरू करते हैं तो आपको सिर्फ करीब एक हजार रुपये इनवेस्ट करने होंगे, वहीं अगर आप 30 साल की उम्र में अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर रहे हैं तो आपको तीन हजार रुपये हर महीने इनवेस्ट करने होंगे. अगर आप 10 साल और लेट हो गए तो आपको 40 की उम्र में हर महीने 10 हजार रुपये इनवेस्ट करने होंगे. ये तमाम आंकड़े तभी मुमकिन है जब आपने किसी ऐसी स्कीम या पॉलिसी में पैसे लगाए हों जो आपको सालाना 12% रिटर्न देने वाली हो. इस हिसाब से आप रिटायरमेंट की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं.
हर साल बढ़ाएं इनवेस्टमेंट
इस बात का आप खयाल रखें कि आप जितनी जल्दी इनवेस्ट करना शुरू करेंगे, आपको उतने कम पैसे देने होंगे. अब आप सोचेंगे कि आज से 40 या 30 साल बाद एक करोड़ की क्या वैल्यू होगी, तब तो हर कोई करोड़पति होगा. इसके लिए आपको अपने इनवेस्टमेंट को मैनेज करना होगा. क्योंकि हर साल आपकी सैलरी में थोड़ा बहुत इजाफा तो होता है, ऐसे में अगर आप हर साल अपनी इनवेस्टमेंट 10 परसेंट भी बढ़ाते हैं तो आपको एक करोड़ नहीं बल्कि दो से तीन करोड़ रुपये रिटायरमेंट पर मिल सकते हैं.