Investment Tips: चाहे कोई नौकरीपेशा व्यक्ति हो या फिर चाहे कोई बिजनेस करने वाला बिजनेसमैन. सभी को अपने भविष्य के लिए कुछ जमा पूंजी इकट्ठी करनी होती है. इसके लिए सभी लोग अलग-अलग योजनाओं में स्कीमों में, और भी अलग जगहों पर निवेश करते हैं. ताकि भविष्य में जब उन्हें पैसों की जरूरत पड़े. 


तो उनके पास एक ठीक-ठाक फंड मौजूद हो सके. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगहें, कुछ ऐसी स्कीम जहां अगर आप निवेश करते हैं तो फिर भविष्य में आपके पास एक ठीक-ठाक जमा पूंजी इकट्ठी हो सकती है. तो चलिए बताते हैं आपके लिए कहां निवेश करना रहेगा बेहतर. 


पोस्ट ऑफिस की स्कीम में कर सकते हैं निवेश


अगर आप निवेश करने के लिए कुछ जरिए ढूंढ रहे हैं. कुछ ऑप्शंस ढूंढ रहे हैं. जहां आपको भविष्य के लिए एक बेहतर रिटर्न मिल सके. तो फिर आपके लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स काफी मददगार साबित हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस ऐसी बहुत सारी स्कीम चलती है. जिनमें निवेश करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. अगर आप इन योजनाओं में निवेश करते हैं. तो आप भविष्य के लिए एक काफी अच्छा फंड जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना सुरक्षित भी रहता है. इसीलिए निवेश के तौर पर यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. 


सरकारी स्कीम में कर सकते हैं निवेश


भविष्य में अच्छी बचत के लिए भारतीय सरकार भी कई ऐसी योजनाएं चलाती है. जिनमें आप निवेश कर सकते हैं.  उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो आप पीपीएफ में भी निवेश करके अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. सरकारी योजनाओं में निवेश करके आप सुरक्षित और ठीक-ठाक रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 


फिक्स डिपॉजिट में जमा कर सकते हैं


निवेश के लिए योजनाओं के अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट भी बेहतर जरिया होता है. आप अपने पैसों की एफडी भी कर सकते हैं. इसमें भी आपको काफी अच्छा ब्याज मिल जाता है. और जब आपको जरूरत होती है तब आप एफडी तोड़ भी सकते हैं. सभी बैंकों में आपको एफडी की सुविधा मिल जाती है. 


एलआईसी स्कीम में भी कर सकते हैं निवेश


अगर आप निवेश करके अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा करना चाहते हैं. तो फिर आप एलआईसी की स्कीम्स को भी देख सकते हैं. जिनमें आप इन्वेस्ट करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है. आप अपने हिसाब से एलआईसी की किसी स्कीम को सेलेक्ट करके उसमें निवेश कर सकते हैं. इसके बाद कुछ ही सालों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.


यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान