Chardham Yatra Tour: IRCTC लेकर आया चारधाम यात्रा का सस्ता पैकेज, जानें कितना होगा खर्च और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
Chardham Yatra Tour Package: चारधाम यात्रा की शुरुआत के लिए आईआरसीटीसी कई टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च और आप इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
![Chardham Yatra Tour: IRCTC लेकर आया चारधाम यात्रा का सस्ता पैकेज, जानें कितना होगा खर्च और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन IRCTC Chardham Yatra Tour Package Know Booking Registration Expenditure Chardham Yatra Tour: IRCTC लेकर आया चारधाम यात्रा का सस्ता पैकेज, जानें कितना होगा खर्च और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/8a7134b69fb31cc02579807139cdad2a1682145852173330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Tour Package: चारधाम यात्रा की शुरुआत अगले सप्ताह से शुरू हो रही है. इस यात्रा के तहत उत्तराखंड राज्य में स्थित चार पवित्र तीर्थ स्थलों - बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कराए जाएंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री का कपाट आज यानी 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
अगर आप भी चारधाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यहां आईआरसीटीसी के कई पैकेज के बारे में जानकारी दी गई है. ये टूर पैकेज देश के अलग-अलग शहर से शुरू की जा रही है. आईआरसीटीसी के ये पैकेज 11 दिन और 12 रातों का होगा. इसे दिल्ली, मुंबई, पटना, भुवनेश्वर, इंदौर, भोपाल, रायपुर से एक मई से शुरू किया जाएगा.
कितना होगा खर्च
चारधाम यात्रा के लिए आप irctctourism.com की वेबसाइट पर जाकर टूर पैकेज बुक करा सकते हैं. मुंबई के लिए ये टूर पैकेज हवाई मार्ग से होगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति को 67,000 रुपये से देने होंगे. सिंगल लोगों के लिए 91,400 रुपये और डबल लोगों के लिए 69,900 रुपये होगा. ये पैकेज 21 मई से शुरू होगी.
दिल्ली से आईआरसीटीसी टूर पैकेज
1 मई, 5 मई, 1 जून, 15 जून, 1 सितंबर और 15 सितंबर को दिल्ली से चारधाम यात्रा के लिए टूर पैकेज की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत दिल्ली से ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 59,360 रुपये होगी. इंदौर और भोपाल से 62,100 रुपये प्रति व्यक्ति को देना होगा. इसके अलावा पटना से हवाई पैकेज का खर्च 67,240 रुपये से शुरू होगा.
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा
- अगर आप चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- अब नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड दर्ज करें
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें
- अब फिर पासवर्ड से लॉगइन करें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें
- पैकेज, डेट और अन्य जानकारी दर्ज करके आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर सके हैं
- अब पास डाउनलोड कर लें
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)