IRCTC Special Dubai Tour Package: भारतीय रेलवे यात्रियों को कई खास जगहों पर घूमने का मौका देने के लिए पैकेज लेकर आता रहता है. गोवा से लेकर देश की अन्य खूबसूरत जगहों के लिए टूर प्लान पेश किए जा चुके हैं, लेकिन अब इंडियन रेलवे यात्रियों को दुबई की सैर कराने का प्लान कर रहा है. अगर आपका भी कभी दु​बई जाने का सपना रहा है तो ये सपना इस पैकेज की मदद से पूरा हो सकता है. 


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (IRCTC) के इस पैकेज के तहत आप दुबई के अलग-अलग जगहों की सैर कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको रहने, खाने, घूमने और फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाएगी. ये पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है और इस पैकेज की शुरुआत 11 मार्च से की जा रही है, जो 15 मार्च तक रहेगी. आइए जानते हैं इस पैकेज के तहत और क्या-क्या आपको खास चीजें मिल रही हैं. 


कैसे करा सकेंगे बुकिंग और डाक्यूमेंट 


अगर आप दुबई के इस पैकेज की मदद लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या फिर बड़े रेलवे स्टेशन पर मौजूद आईआरसीटीसी के ऑफिस में बुकिंग कराया जा सकता है. हालांकि आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए. एंट्री डेट से 6 महीने के लिए वैलिड पासपोर्ट की जेपीईजी फॉर्मेट में कलर स्कैन कॉपी होनी चाहिए. पैन कार्ड, कुछ नई पासपोर्ट साइज तस्वीर और आधार की जरूरत पड़ सकती है. 


कितना आएगा खर्च 


अगर आप दु​बई जाने के लिए ये प्लान लेते हैं तो एक व्यक्ति के लिए पैकेज का किराया 101800 रुपये होगा. दो से तीन व्यक्तियों के रुकने के लिए पैकेज का किराया 85100 रुपये होगा. बेड के साथ बच्चे के लिए किराया 84400 रुपये और बिना बेड का किराया 73300 रुपये है.  


ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी 


इस पैकेज के तहत कुछ चीजें यात्रियों को रेलवे की ओर से नहीं दी जाएंगी. इसमें एयरपोर्ट टैक्स या फ्यूल सरचार्ज में किसी भी तरह की बढ़ोतरी, तय खाना ही रेलवे की ओर से दिया जाएगा. ड्राइवर और गाइड के लिए किसी भी तरह के टिप्स या फिर किसी भी तरह के पर्सनल खर्च को रेलवे की ओर से नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IRCTC Tour Package: कश्मीर की वादियों की करना चाहते हैं सैर, IRCTC लेकर आया दो सस्ता टूर पैकेज