भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं और वे टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी का इस्तेमाल करते हैं. इसका फायदा फ्रॉड करने वालों का गिरोह उठाने लगा है. रेलवे से सफर करने वाले करोड़ों लोगों को चूना लगाने के लिए शातिर अपराधियों ने आईआरसीटीसी का नाम यूज कर फर्जी ऐप बनाया है.
फिशिंग लिंक से हो रही ठगी
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने इस फर्जी ऐप के बारे में लोगों को सतर्क किया है. आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट में लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ठगी करने वालों का गिरोह बड़े पैमाने पर लोगों को फिशिंग लिंक भेज रहा है और उन्हें फर्जी ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहा है.
आईआरसीटीसी ने किया अलर्ट
फिशिंग लिंक के जरिए एक फर्जी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (IRCTC Rail Connect) ऐप डाउनलोड करने से लोगों को तगड़ा चूना लग सकता है. आईआरसीटीसी का कहना है कि स्कैमर आम लोगों को ठगने के लिए फेक ऐप के ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग समेत कई अन्य सेवाएं देने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने लोगों को ठगी से बचने के लिए सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
ऐसे डाउनलोड करें सही ऐप
आईआरसीटीसी ने यूजर्स से कहा कि वे उसका ऑरिजिनल रेल कनेक्ट ऐप ही डाउनलोड करें, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल यूजर्स के लिए आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी ऑरिजिनल रेल कनेक्ट ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है.
जरूर बरतें ये सावधानियां
स्मार्टफोन और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के साथ डिजिटल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पूरे देश में सक्रिय हैं और वे तरह-तरह से लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस कारण आईआरसीटीसी या रेलवे से जुड़ा कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय सतर्कता बरतें. ध्यान रखें कि आप कोई भी ऐप सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही डाउनलोड करें. ऑफिशियल ऐप स्टोर के बाहर से कोई भी ऐप मोबाइल में डाउनलोड करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे ऐप की मदद से अपराधी आपकी निजी जानकारियां चुरा सकते हैं और आपके बैक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 1.5 करोड़ की कार, 12 करोड़ इनकम, इतनी है जेनेलिया डिसूजा की नेटवर्थ