IRCTC Goa Tour Package: अगर आप गोवा घूमने का प्लान कर चुके हैं और किसी सस्ते पैकेज की तलाश कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए दो शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप गोवा का सफर कम खर्च में पूरा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) में आपको रहने-खाने, घूमने के लिए कैब, ब्रेकफास्ट और अन्य सुविधा दी जाएगी. 


इन दो पैकेज की शुरुआत IRCTC की ओर से फरवरी महीने में की जा रही है. दोनों ही पैकेज के तहत 3 रात और 4 दिन का सफर कराया जाएगा. एक पैकेज इंदौर से शुरू किया जा रहा है तो दूसरा टूर पैकेज पटना से शुरू किया जाएगा. इंदौर से गोवा के लिए टूर पैकेज (Indore To Goa Tour Package) 12 फरवरी और 1 मार्च से संचालित किया जाएगा. 


पटना से गोवा का हवाई सफर 


पटना से गोवा के लिए टूर पैकेज 21 फरवरी 2023 से शुरू किया जा रहा है. IRCTC की ओर से इस पैकेज के तहत रहना खाना, होटल की सुविधा, कैब और गाइड की सुविधा दी जाएगी. गोवा के इस टूर पैकेज में तीन टाइम का ब्रेकफास्ट और भोजन दिया जाएगा. आईआरसीटीसी पटना से गोवा (IRCTC Patana To Goa Tour Package) का सफर हवाई जहाज से कराएगी और जब टूर समाप्त होगा तो वापस हवाई जहाज से पटना पहुंचा देगी. 


इंदौर से गोवा के लिए टूर पैकेज 


इंदौर से गोवा के लिए टूर पैकेज फरवरी और मार्च में चलाया जाएगा. यहां से 12 फरवरी और 1 मार्च, 2023 को गोवा के लिए सफर शुरू होगा. आईआरसीटीसी हवाई जहाज से यात्रियों को सफर कराएगा. इस पैकेज के तहत नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा को कवर किया जा सकता है. 


कितना लगेगा किराया 


अगर इंदौर से गोवा के लिए सफर करने वाले हैं तो सिंगल यात्री को 26200 रुपये, डबल पैसेंजर के होने पर प्रत्येक को 20300 रुपये और ट्रिपल पैसेंजर के साथ बुकिंग कराने पर प्रत्येक को 19850 रुपये का किराया देना होगा. 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए किराया 16800 रुपये और बिना बेड के बच्चों के लिए किराया 16500 रुपये देना होगा. 


पटना से गोवा वाले टूर पैकेज में सिंगल यात्री को 33740 रुपये, डबल यात्री होने पर प्रत्येक को 28180 रुपये और तीन यात्रियों के एकसाथ बुकिंग कराने पर 27810 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 25950 रुपये और बिना बेड के 25950 रुपये का किराया देना होगा.  


यह भी पढ़ें


Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनरल टिकट पर कर सकेंगे स्लीपर कोच में सफर, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज