महज इतने रुपये में घूम आइए वियतनाम और कंबोडिया, IRCTC लाया शानदार पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज का नाम वंडर ऑफ कंबोडिया एंड वियतनाम रखा गया है. IRCTC के टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री है.
IRCTC Cambodia & Vietnam Tour Package: अगर आप न्यू ईयर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल आईआरसीटीसी ने कंबोडिया और वियतनाम टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर के माध्यम से टूरिस्ट सस्ते में कंबोडिया और वियतनाम की यात्रा कर पाएंगे. वहीं, यह टूर पैकेज त्रिचि से शुरू होगा. इसके अलावा IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज का नाम वंडर ऑफ कंबोडिया एंड वियतनाम रखा गया है. IRCTC के टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है.
वियतनाम और हनोई की सैर कर सकेंगे टूरिस्ट
कंबोडिया और वियतनाम टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 1,36500 रुपये है. इस टूर पैकेज में आप वियतनाम और हनोई की सैर करेंगे. IRCTC का यह टूर पैकेज 16 जनवरी 2025 से होगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बताते चलें कि इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है. अगर आप टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 161900 रुपये देना होगा.
ये भी पढ़ें-
आधार कार्ड में क्या घर बैठे करवा सकते हैं अपनी फोटो चेंज? जान लीजिए नियम
अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो...
वहीं, अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 136500 रुपये देना होगा. अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 136500 रुपये देना होगा. साथ ही अगर आप टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 130900 रुपये देना होगा. 2 से 11 साल के बच्चों का किराया टूर पैकेज में 125600 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
कर्मचारी भविष्य निधि में हर साल जुड़ रहे हैं इतने नए खाताधारक, हैरान करने वाला आंकड़ा आया सामने