SHIRDI SHANI SIGNAPUR DARSHAN: अगर आप भी शिरडी साईं मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप शिरडी (SHIRDI SHANI) के साथ ही शनि शिंगणापुर मंदिर (Shani Shingnapur Temple) का दर्शन कर सकेंगे. इस 4 रात और 5 दिन के टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. पैकेज की शुरुआती कीमत 9725 रुपये है. आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को बाय ट्रेन सफर कराएगी. 


इस सफर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से हर बुधवार और शुक्रवार किया जाएगा, यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस से 3 एसी में 21.15 बजे शिरडी के लिए रवाना होंगे. 5 दिन और 4 रातों के पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. यात्रियों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. वहीं आने-जाने के लिए कैब की भी सुविधा दी गई है. 


जानें सफर की डिटेल
नई दिल्ली से कर्नाटक एक्सप्रेस रात 9.15 बजे से चलेगी. पूरी रात ट्रेन का सफर करेगी और दूसरे दिन यह शिरडी में करीब 16.20 बजे कोपरगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद यहां से यात्रियों को कैब से होटल तक पहुंचाया जाएगा. होटल में रात के खाने की व्यवस्था की जाएगी. 


तीसरे दिन यात्रियों को होटल से सुबह के नाश्ते के बाद शनि शिगनापुर मंदिर दर्शन के लिए ले जाया जाएगा और दोपहर में वापस शिरडी के होटल में पहुंचा दिया जाएगा. दोपहर के भोजन के बाद साईं दर्शन और अन्य गतिविधियों के लिए यात्रियों पहुंचाया जाएगा. रात के खाने और ठहरने की व्यवस्था होटल में रहेगी. 


चैथे दिन यात्रियों को नाश्ते और लंच के बाद 1130 बजे होटल से कोपरगांव रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा. वहां से 1350 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस प्रस्थान करेगी. रात भर सफर के बाद अगले दिन 1030 बजे ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 


इतना लगेगा किराया
सिंगल व्यक्ति के लिए किराया 14305 रुपये, दो व्यक्ति के लिए 10470 रुपये, तीन लोगों के लिए पर पर्सन 9725 रुपये किराया चुकाना होगा. 5-11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ किराया 8055 रुपये और बिना बेड के लिए 7500 रुपये किराया देना होगा. अगर आप शिरडी जाने का मन बना रहे हैं तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Indian Railway: आईआरसीटीसी की नई पहल, अब हर रेलवे स्टेशन पर मिलेगा स्थानीय फूड का जायका, ट्रेनों में भी होगा सर्व