IRCTC Vaishno Devi Tour Package: हिंदू मान्यताओं के अनुसार माता वैष्णो देवी की यात्रा का बेहद ऊंचा स्थान है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं.  श्रद्धालुओं का मानना है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसीलिए माता के दरबार में श्रद्धालुओं का अंबार लगा रहता है. लोग अलग-अलग तरीकों से माता की यात्रा के लिए जाते हैं.


तो वहीं जो लोग अभी माता वैष्णो देवी की यात्रा प्लान कर रहे हैं. उनके लिए आईआरसीटीसी एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आया है. आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज में आप आसानी से माता के दर्शन कर पाएंगे. तो वहीं इस पैकेज में आपको बहुत सी सुविधाएं भी दी जाएंगी. चलिए बताते हैं क्या है इस पैकेज की कीमत और इस पैकेज में क्या-क्या सुविधाए मिलेंगी आपको. 


पैकेज के बारे में जरूरी जानकारी


माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा दिए जा रहे इस टूर पैकेज का नाम है Matarani Darshan with Patnitop. इस टूर पैकेज की अवधि 7 रात और 8 दिन की है. इस पैकेज में आपको ट्रेन के जरिए सफर करना होगा. पैकेज के अंदर  जम्मू, कटरा होते हुए माता वैष्णो देवी के दर्शन करवाए जाएंगे. 


पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं


IRCTC के इस टूर में आपको आने जाने के लिए थर्ड एसी की कंफर्म टिकट मिलेगी. तो वहीं आपके ठहरने के लिए व्यवस्था डीलक्स होटल में की जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट के साथ डिनर की सुविधा भी दी जाएगी.  


कितना है टूर का किराया?


अगर कोई IRCTC के माता वैष्णो देवी के टूर पर अकेले यात्रा करना चाहता है. तो उसके लिए उसे 31,350 रुपये देने होंगे. वहीं अगर इस टूर के लिए दो लोग एक साथ बुकिंग करते हैं. तो फिर उन्हें 18,650 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं अगर कोई तीन लोग इस टूर पर जाते हैं तो उन्हें 15,550 रुपये प्रति व्यक्ति देने पडेंगे. इसके साथ ही 5 से लेकर 11 साल तक के बच्चे के लिए अगर बेड लेना है तो उसके लिए 8550 रुपए अलग से देने होंगे. 


कैसे करें बुकिंग?


अगर कोई IRCTC के माता वैष्णो देवी टूर के लिए बुकिंग करना चाहता है. तो वह  IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकता है. इसके अलावा आईआरसीटीसी के रीजनल ऑफिस में जाकर भी इस टूर की बुकिंग करवाई जा सकती है. 


तो वहीं आईआरसीटीसी के पर्यटन सुविधा केंद्र से भी इस टूर की बुकिंग करवाई जा सकती है. टूर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठने के ये हैं नियम, जान लें वरना पड़ सकता है भारी