भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए नया टूर पैकेज पेश किया है. इसके तहत रेलवे कम खर्च में यात्रियों को माता वैष्णो के दर्शन कराएगा. इंडियन रेलवे की ओर से यह टूरिज्म ट्रेन सात रात और आठ दिनों के लिए होगा. यह ट्रेन 25 जून 2023 से शुरू की जाएगी.
भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन 25 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक चलेगी और इसे कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू किया जाएगा. इस यात्रा के दौरान भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन कोलकाता, खारागपुर जंक्शन, टाटा, मुरि, रांची, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रापुर, गोमह जंक्शन, हजारीबाग रोड, कोडेरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए जाएगी.
कहां-कहां घूम सकते हैं?
भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की मदद से आप कई स्थानों पर जा सकते हैं. इसमें कटरा-वैष्णो देवी टेम्पल, ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला और त्रिवेंणी घाट जा सकते हैं. इसके अलावा, हरिद्वार में आप भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी गंगा आरती के लिए जा सकते हैं.
कितने यात्री कर सकेंगे सफर
भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन के तहत कुल 790 यात्री सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन में तीन तरह का क्लास होगा, जिसमें इकनोमी क्लास में 580 सीटें, स्टैंडर्ड में 150 सीटें और कंफर्ट क्लास में 60 सीटें उपलब्ध हैं.
कितना लेगेगा खर्च
भारत गौरव ट्रेन में सफर करने के लिए 13,680 रुपये प्रति पैसेंजर से इकनोमी क्लास में टिकट की बुकिंग कराना होगा. वहीं स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास के लिए किराया क्रमश: 21890 रुपये और 23990 रुपये प्रति यात्री होगा.
कौन कौन सी दी जाएंगी सुविधाएं
गौरतलब है कि भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश योजना के तहत घरेलू टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए लाया गया है. राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 प्रतिशत दे रहा है. रेल टूर पैकेज में सभी यात्रा सुविधाएं जैसे भोजन, यात्रा बीमा, टूर मैनेजर की उपस्थिति, ठहरने की सुविधा और ट्रेन में सुरक्षा शामिल है.
कैसे बुक करा सकते हैं टिकट
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं. हालांकि इस दौरान कोई दिक्कत आती है तो आप 8595904082 या 8595904077 नंबर डॉयल करके टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे ट्रेन के निकलने से एक हफ्ते पहले सीटिंग अरेंजमेंट के कंफर्म करेगा.
ये भी पढ़ें
MRF Stock: 1 लाख रुपये प्रति शेयर को छूने वाला पहला शेयर बना MRF, इंवेस्टर्स की पौ बारह