IRCTC Tour Package: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास कम बजट है तो आपके लिए आईआरसीटीसी की ओर से सस्ता पैकेज पेश किया गया है. यह पैकेज 7 दिन और 6 रातों का है. इसके तहत आप मेघालय के खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम की ओर से ब्यूटी आफ मेघायल की सैर करायी जाएगी. इस पैकेज के तहत सस्ता टिकट और खाना, नाश्ता और बहुत सी सुविधाएं शामिल हैं. इसमें सुबह से शाम तक के नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की जाती है. इस पैकेज का नाम Essence of Meghalaya है.
कब शुरू होगी ये यात्रा
आईआरसीटीसी की ओर से ये यात्रा हर शनिवार को शुरू होती है. गुहावाहाटी से इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है. आप इस पैकेज के तहत माँ कामाख्या देवी का मंदिर, शिलांग, चेरापूंजी, डावकी, और मावलिननॉन्ग के आकर्षक स्थलों की सैर कर सकते हैं. यह पैकेज आकर्षक सफर का वादा करता है.
सफर पूरा होने के बाद वापस गुवाहाटी छोड़ा जाएगा
सफर पूरा होने के बाद आपको दोबारा गुवाहाटी के एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया जाएगा. आपको ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की जाएगी. हालांकि अगर आप सफर के दौरान कोई और चीज खरीदते हैं या अन्य सुविधा लेते हैं तो आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे.
कितना आएगा खर्च
अगर आप इस टूर का लाभ उठाना चाहते हैं तो सिंगल बुकिंग कराने पर 35,000 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों की एकसाथ बुकिंग कराने पर 27,850 रुपये और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 25,730 रुपये का शुल्क देना होगा. बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर अक्सर यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज पेश किया जाता है, जिसमें धार्मिक स्थलों पर जाने से लेकर खूबसूरत वादियों की सैर का मौका दिया जाता है.
ये भी पढ़ें