IRCTC Tour Package: सिर्फ 3 हजार रुपये में IRCTC का खास पैकेज, नए साल पर हिल स्टेशन घूमने का दे रहा मौका
Tour Package: आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को नए साल पर सफर के लिए शानदार पैकेज सिर्फ 3 हजार रुपये में पेश किया है. इसकी मदद से आप हिल स्टेशन घूम सकते हैं.
IRCTC Tour Package: नए साल पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं दूर और खूबसूरत वादियों में घूमने के बारे में प्लान करते हैं, लेकिन कई बार किफायती बजट नहीं होने के कारण प्लान में बांधा आ जाती है. हालांकि अगर आप इस साल किसी हिल स्टेशन (Hill Station) पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए सिर्फ 3 हजार रुपये में एक टूर पैकेज पेश किया है.
यह पैकेज आपको आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से अरकु वैली घूमने का मौका दे रहा है. अरकु घाटी विशाखापट्टनम जिले में एक हिल स्टेशन है. यह झरने, स्ट्रीप और कॉफी के लिए फेमस है. आप इस टूर के तहत बोरा केव, ट्राइबल म्युजियम और कई टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) को देख सकेंगे. साथ ही आपको पैकेज के तहत कई सुविधाएं प्रोवाइड कराई जाएंगी.
कितने दिनों को होगा पैकेज
IRCTC ने यह टूरिस्ट पैकेज सिर्फ एक दिन के लिए पेश किया है. एक दिन के इस पैकेज में आप विशाखापट्टनम से अरकु के लिए ट्रेने से सफर करेंगे. ट्रेन नंबर 18551 से आप विशाखपट्टनम स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station) से अरकु के लिए जाएंगे. यह ट्रेन हर रोज यहां से रवाना होती है, जो नए साल पर 2 जनवरी से चलेगी.
यात्रियों को क्या दी जाएंगी सुविधाएं
अरकु पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए कैब की व्यवस्था कराई जाएगी. यहां से यात्रियों को ट्राइबल म्यूजियम और गार्डन घूमने के लिए ले जाया जाएगा. दोपहर का लंच भी आईआरसीटीसी की ओर से कराया जाएगा. रुकने की व्यवस्था नहीं की गई है. रास्ते में आप अनंतगिरी कॉफी बागान, गलिकोंदा व्यू प्वाइंट और बोराकेव्स के लिए घूम सकते हैं.
किराया कितना देना होगा
ईसी क्लास में सफर करने वाले प्रति व्यक्ति को 3060 रुपये देना होगा. बच्चे के लिए 2670 रुपये किराया होगा.स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति 2385 रुपये और बच्चों के लिए 2015 रुपये किराया देना होगा. 2एस क्लास के लिए 2185 रुपये और बच्चे के लिए 1815 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा.
कैसे कराएं बुकिंग
आप बुकिंग कराने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर जा सकते हैं. आप 8287932318, 0891250069 इन नंबरों पर कॉल करके भी बुकिंग करा सकते हैं. सुविधाओं में कैब, ब्रेकफास्ट और लंच की व्यवस्था दी जाएगी. साथ ही एंट्री के लिए पास आदि का बंदोबस्त भी आईआरसीटीसी की ओर से कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें