IRCTC Tatkal Ticket Booking Process: एस समय था जब लोग ट्रेन की टिकट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर की लंबी-लंबी लाइनों में लगते थे, लेकिन अब बदलते वक्त के साथ इसमें बदलाव आया है. भारतीय रेलवे को आम भारतीय लोगों (Indian Railway) के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाते हैं. कई बार हमें अचानक कहीं ट्रैवलिंग का प्लान बनना पड़ता है. रेलवे में ऐसी स्थिति में तत्काल बुकिंग (Indian Railway Tatkal Ticket Booking) की सेवा उपलब्ध कराई है जिसके जरिए आप यात्रा से केवल 24 घंटे के अंदर कंफर्म टिकट बनवा सकते हैं. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के जरिए वेबसाइट पर आपको तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है मगर की बार यात्रियों की शिकायत रहती है कि उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है.
वह जब तक बुकिंग डिटेल्स फिल करते हैं तब तक सारी टिकट फुल हो जाती है. ऐसे में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक टिकट बताई है जिसके जरिए आप कंफर्म टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं. यह मास्टर लिस्ट की फैसिलिटी. अगर आप एसी क्लास में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप 10 बजें के बाद यह बुकिंग कर सकते हैं. वहीं नॉन-एसी कोच की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. अब हम आपको बताते हैं कि मास्टर लिस्ट की सुविधा क्या है और किस तरह इस फैसिलिटी के जरिए आप तत्काल टिकट बुक करते वक्त कंफर्म टिकट की संभावना को बढ़ा सकते हैं.
क्या है मास्टर लिस्ट सुविधा?
IRCTC रेलवे यात्रियों को बुकिंग का प्रोसेस शुरू करने से पहले मास्टर लिस्ट बनाने की सलाह देता है. जिस व्यक्ति को अपना तत्काल टिकट बनाना है वह पहले ही अपना नाम और उम्र डालकर आईआरसीटीसी की मास्टर लिस्ट में सेव करके रख दें. इसमें आप एक या उससे अधिक यात्रियों की मास्टर लिस्ट (IRCTC Master List) को तैयार कर सकते हैं. इसके बाद ट्रेन में तत्काल टिकट की बुकिंग करते वक्त आप पैसेंजर के डिटेल्स भरने के बजाय मास्टर लिस्ट से सभी डिटेल्स कुछ ही सेकेंड में भर सकते हैं. इसके बाद तुरंत पेमेंट करके आप कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा की खास बात ये है कि यह बुकिंग करते वक्त यात्री के बुकिंग टाइम को बचाता है, जिससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ध्यान रखें कि एक बार मास्टर लिस्ट बनाने के बाद आप जब तक इस लिस्ट को डिलीट नहीं करेंगे तब तक यह आपको आईआरसीटीसी आईडी में सेव रहेगा.
इस तरह बनाए मास्टर लिस्ट-
- इसके लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद My Account में जाकर My Profile को सेलेक्ट करें.
- आगे Add/Modify Masterlist के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
- यहां यात्री का नाम, DOB, लिंग, बर्थ, खाना आदि जैसी डिटेल्स को फिल करें.
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद Passenger के डिटेल्स की मास्टर लिस्ट बन जाएगी.
- फिर बुकिंग करते वक्त My Passenger List पर क्लिक आप इसे सीधे कनेक्ट कर सकते हैं.
- इसके बाद पेमेंट करके आपकी तत्काल बुकिंग हो जाएगी.
- ध्यान रखने वाली बात ये है कि यह एक कंफर्म टिकट पाने के लिए एक असरदार ट्रिक है लेकिन यह कोई गारंटी नहीं है कि आपको 100 फीसदी कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी.
ये भी पढ़ें-