IRCTC Thailand Tour Package: इस मौसम में बहुत से लोग बाहर घूमने जाते हैं. बहुत से लोग भारत के ही अलग राज्यों में घूमते हैं. तो कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इस मौसम में विदेश की सैर पर भी जाते हैं. भारत से हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट थाईलैंड की यात्रा पर जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से लेकर जून तक साल 2024 में तकरीबन 10 लाख भारतीय थाईलैंड की यात्रा कर चुके हैं.


आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि भारतीयों को थाईलैंड घूमना कितना पसंद है. अगर आप भी कर रहे हैं थाईलैंड घूमने की प्लानिंग. और ढूंढ रहे हैं कोई बेहतरीन ऑफर. तो आईआरसीटीसी का यह ऑफर आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो सकता है. चलिए बताते हैं थाईलैंड घूमने के लिए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कितने रुपए चुकाने पड़ेंगे और साथ में आपको क्या-क्या सुविधा दी जाएगी. 


आईआरसीटीसी थाईलैंड टूर में मिलेंगी यह सुविधाएं


आईआरसीटीसी द्वारा आपको थाईलैंड घूमने का एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है. आईआरसीटीसी के इस टूर का का नाम है HAILAND DELIGHT EX COCHIN. थाईलैंड में आपको एक से बढ़कर एक बुद्धिस्ट मंदिर आपको देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही आप शानदार वाइल्डलाइफ घूमने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें आपको दो रातें पटाया में घूमने को मिलेंगे तो वहीं दो रातें बैंकॉक में. 


आपको दोनों साइड की एयर बुकिंग मिलेगी साथ ही आपको फोर स्टार होटल मिलेगा. ब्रेकफास्ट लंच और डिनर के लिए आपको इंडियन रेस्टोरेंट में ले जाया जाएगा.  इसके साथ ही आपको कोरल आईलैंड, फ्लोटिंग मार्केट, सेंचुरी का ट्रुथ, नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन एंड और बैंकॉक सिटी में बने हुए तमाम बुद्धिस्ट मंदिर दिखाए जाएंगे. इस पैकेज का कोड नंबर है SE012. 


 टूर पर इतना आएगा खर्चा


आईआरसीटीसी के इस HAILAND DELIGHT EX COCHIN टूर पैकेज को अगर कोई एक व्यक्ति बुक करना चाहता है तो उसे 66250 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर कोई दो व्यक्तियों के लिए इस टूर को बुक करता है तो उसे प्रति व्यक्ति किराया 57550 रुपये देना होगा.


इसके साथ ही अगर तीन लोगों के लिए यह टूर पैकेज बुक किया जाता है तो उसके लिए भी प्रति व्यक्ति 57550 रुपये ही देने होंगे. अगर कोई साथ में 2 से 11 साल तक का बच्चा जा रहा है और उसके लिए बेड चाहिए तो उसके लिए 53530 रुपये देने होंगे. और बिना बैड के 50410 रुपये देने होंगे. 


कैसे करें बुक?


आईआरसीटीसी के स्टॉल पैकेज को बुक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEO12 पर जाना होगा. यहां आपको 'Book Now' होगा ऑप्शन मिल जाएगा. यहां से आप टूर बुक कर पाएंगे. इसके साथ ही अगर आपको टूर से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो आप इसी लिंक पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजंस को इस योजना में मिलता है तगड़ा रिटर्न, इस तरह कर सकते हैं आवेदन