IRCTC Bali Tour Package: भारत से करोड़ों टूरिस्ट हर साल विदेश की सैर करने जाते हैं. दुनिया के अलग-अलग कोनों में भारतीय सैलानियों की मौजूदगी दर्ज होती है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से इंडोनेशिया के बाली में खूब भारतीय टूरिस्ट जा रहे हैं. 50 लाख से भी कम जनसंख्या वाले इस द्वीप पर टूरिस्ट्स के लिए बहुत सी घूमने की जगह है. इसीलिए हर साल हजारों भारतीय टूरिस्ट यहां जाते हैं.
अगर आप भी बाली घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो फिर आपके लिए आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बड़े काम का साबित हो सकता है. इस पैकेज में आपको रहने, खाने पीने से लेकर सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. 4 रात और 5 दिन के पैकेज के लिए आपको कितना चार्ज देना होगा. क्या होंगी इसमें फैसेलिटीज चलिए आपको बताते हैं.
बाली के इस टूर पैकेज में मिलेंगी यह सुविधांए
आईआरसीटीसी द्वारा आपको एक बाली घूमने का एक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. इस पैकेज का नाम है 'INDEPENDENCE DAY SPECIAL BALI PACKAGE'. बता दें कि यह एक फ्लाइट पैकेज है. यह फ्लाइट पैकेज इस फ्लाइट पैकेज में आपको आने-जाने की फ्लाइट टिकट के साथ ऑन बोर्ड मील भी मिलता है. इसके साथ ही आपको एसी कोच में घूमने की सुविधा दी जाती है.
इसके साथ ही आपको 4 स्टार डीलक्स प्रॉपर्टी में ठहराया जाएगा है. इस पैकेज में आपको चार ब्रेकफास्ट, चार लंच, तीन डिनर रेस्टोरेंट में दिए जाएंगे तो वहीं एक डिनर क्रूज पर दिया जाएगा साथ ही आपको एक टूर गाइड भी प्रोवाइड करवाया जाएगा. टूर में आपको उलुवातु मंदिर, किंतमनी ज्वालामुखी के साथ बाली सफारी की भी सैर कराई जाएगी.
इतना आएगा खर्चा
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की कीमत की बात की जाए तो. अगर कोई एक व्यक्ति इस टूर पैकेज को बुक करता है तो उसे 99,600 रुपये देने होंगे. वहीं अगर दो लोग इस टूर पैकेज पर जा रहे हैं तो उन्हें पर पर्सन 89,900 रुपये देने होंगे. अगर तीन लोग इस टूर पर जा रहे हैं तो उन्हें भी प्रति व्यक्ति के हिसाब से 89,900 रुपये चुकाने होंगे.
अगर इस टूर पर 2 से 11 साल के बीच का कोई बच्चा का जा रहा है. और उसके लिए अलग से बेड लेना है तो फिर उसके लिए 84,700 रुपये देने होंगे. वहीं 2 से 11 साल के बीच के बच्चे के साथ बिना बेड की बुकिंग के लिए 80,200 रुपये देने होंगे. बागी की जानकारी के लिए आप www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फसल बीमा योजना में कौन से किसान कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? ये है पूरा प्रोसेस