IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) लगातार लोगों को अलग-अलग धार्मिक स्थलों का टूर करवा रहा है. ऐसे में अगर आप भी धार्मिक जगहों पर घूमने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी की यह 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा 9 दिन और 10 रातों की होगी. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Train) द्वारा यह यात्रा कराई जाएगी, जिससे तहत द्वारकाधीश मंदिर की यात्रा भी कराई जाएगी. यह ट्रेन यूपी के गोरखपुर से शुरू होकर श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी.


इस जगहों के दर्शन कराएगा IRCTC


आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर महाकालेश्वर (Mahakaleshwar), ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी. इस दौरान गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, ओराई, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग की सुविधा होगी. इस टूर में कई तरह की सुविधाएं शामिल रहेगी. यह यात्रा 22 जून से शुरू होगी. इस पैकेज की स्टार्टिंग प्राइस 18,466 है. वहीं अलग-अलग कैटेगरी के लिए आईआरसीटीसी अलग-अलग चार्ज कर रहा है. इसे 905 रुपये के ईएमआई के तहत भी भुगतान कर सकते हैं.



प्रति व्यक्ति टूर पैकेज  



  • इस टूर पैकेज के तहत एक व्यक्ति का 2AC के लिए कुल 40,603 रुपये देने होंगे.

  • 3AC के लिए एक व्यक्ति को 30,668 रुपये देने होंगे.

  • स्लीपर क्लास में जाने वाले प्रति व्यक्ति को 18,466 रुपये देने होंगे.


यात्रा के दौरान ट्रेन के अलग-अलग क्लास से यात्रा करने की सुविधा दे रहा है. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्देश भी जारी किए हैं. श्रद्धालुओं को अपने साथ कोविड-19 के फाइनल डोज का सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, आधार कार्ड साथ लाना होगा. आईआरसीटीसी के इस टूर में धार्मिक स्थलों की एंट्री चार्ज, बोटिंग चार्ज जैसी चीजें शामिल नहीं है. आईआरसीटीसी वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


SBI Deposit 2000 Rupees Notes: अबतक बैंक में कितने जमा हुए 2000 रुपये के नोट्स, SBI चेयरमैन ने दी जानकारी