(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Tour Package: IRCTC के सस्ते पैकेज में घूमें बैंकॉक, जानिए कितना आएगा खर्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
IRCTC Tour Package: अगर आप फरवरी में विदेश में बैंकॉक और पटाया घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Tour Package: अगर आप अगले महीने फरवरी में वेलेंटाइन डे पर विदेश जाने का प्लान करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप बैंकॉक और पटाया घूम सकते हैं. इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरर्पोशन ने इस पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी, 2023 से की है. अगर आप वेलेंटाइन डे पर सफर करते हैं तो इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं.
आईआरसीटीसी की ओर से पेश किया गया ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा. इस पैकेज के तहत आप बैंकॉक, पटाया और थाईलैंड का सफर कर सकते हैं. इस पैकेज में आप परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं. बैंकॉक के मार्केट में आप शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही आप समुद्र किनारे का लुफ्त उठा सकते हैं.
कोलकाता से शुरू होगा सफर
आईआरसीटीसी इस पैकेज के तहत आपको कोलकाता से थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराएगी. यहां से फिर घूमने के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाएगा. 11 फरवरी से यह सफर शुरू किया जाएगा. इकोनॉमी क्लास में टिकट की बुकिंग की जाएगी. इस टूर पैकेज में रहना यानी होटल, फूड, फ्लाइट आदि की सुविधा दी जाएगी. हालांकि अगर आप शॉपिंग के दौरान कोई चीज खरीदते हैं तो यह खर्च आपको ही देना होगा. यह रेलवे के पैकेज में शामिल नहीं होगा.
कितना आएगा खर्च
अरग आप इस टूर पैकेज के तहत सफर करते हैं तो सिंगल यात्री के लिए 54,364 रुपये देने होंगे. वहीं दो व्यक्ति के लिए टिकट बुक करने पर प्रति व्यक्ति 48,300 रुपये देना होगा. वहीं तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 48300 रुपये देना होगा. इस पैकेज के तहत आप फ्लाइट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं.
क्या दी जाएंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को ब्रेकफास्ट, रहने के लिए होटल, दोपहर और रात का भोजन, घूमने के लिए वाहन और फिर टूरिस्ट प्लेस पर गाइड की सुविधा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें