Mahakumbh IRCTC Tour Package: महाकुंभ के लिए IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, यहां देखें हर जानकारी
IRCTC देश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी के साथ साथ महाकुंभ टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप 12 साल में एक बार होने वाले धार्मिक मेले महाकुंभ का आनंद ले सकते हैं.
Mahakumbh IRCTC Tour Package: साल 2025 बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस साल आस्था का महापर्व महाकुंभ आयोजित होगा. महाकुंभ हर 12 साल बाद आता है इसलिए इसका महत्व कई गुना ज्यादा होता है. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान लोग कल्पवास, गंगा स्नान और जप-तप करते हैं, मान्यता है इससे व्यक्ति के जन्मों जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं और आगे का जीवन सुखमय रहता है. अब इस महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे लोगों के लिए टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप कम पैसो में महाकुंभ की यात्रा कर सकते हैं. क्या है इसकी कीमत और कब से शुरू होगी यात्रा आइए जानते हैं.
क्या है पैकेज और कब से होगी शुरुआत?
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी IRCTC देश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी के साथ साथ महाकुंभ टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप 12 साल में एक बार होने वाले धार्मिक मेले महाकुंभ का आनंद ले सकते हैं, वो भी परिवार सहित. इसके लिए भारतीय रेलवे ने अलग अलग पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज का नाम है महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा. जिसकी शुरुआत 18 फरवरी 2025 से होगी और ये एक हफ्ते की यात्रा होगी. इस यात्रा की शुरुआत कोयंबटूर से होगी और अयोध्या में जाकर खत्म होगी.
ये रही रेट लिस्ट
इस पैकेज का फायदा अगर कोई उठाना चाहता है तो उसे कम से कम 26320 रुपये खर्चने होंगे. यात्रा जिस ट्रेन से कराई जाएगी उस ट्रेन का नाम भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन है. इसमें इकोनॉमी क्लास के लिए एक जने के लिए 26230 और बच्चो के लिए 25420 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर को हाई क्लास में सफर करना चाहता है और कम्फर्ट पैकेज को चुनता है तो प्रतिव्यक्ति 41900 रुपये और बच्चों के लिए 40630 रुपये खर्च करने होंगे. जिसके तहत 7 दिन और 8 रातों का पूरा खर्चा रेलवे IRCTC वहन करेगा.
यह भी पढ़ें: नकली आधार या पैन कार्ड रखने पर कितनी मिल सकती है सजा? ये हैं नियम
ये रहेगा यात्रा का पड़ाव
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से शुरु होगी और ये पैकेज के तहत प्रयागराज घुमाते हुए वाराणसी और फिर मनस मंदिर और फिर अयोध्या ले जाएगी. 7 दिन और 8 रातों के तहत रेलवे इन सभी जगहों का टूर कराने वाली है. अगर आपको भी इस पैकेज का फायदा लेना है तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं. इसके अलावा रेलवे के नियम और शर्तें अच्छे से पढ़ लें. ये सूचना IRCTC टूर पैकेज के मुताबिक दी जा रही है. किसी भी तरह के बदलाव के लिए एबीपी न्यूज जिम्मेदार नहीं होगा. यात्री शर्तें पढ़कर ही बुकिंग कराएं.
यह भी पढ़ें: किसी को सुसाइड के लिए उकसाने पर कितनी मिल सकती है सजा? जान लीजिए नियम