(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Tour Package: रेलवे लेकर आया शिमला-मनाली और चंडीगढ़ घूमने का खास प्लान, नास्ता-खााना है फ्री; जानें डिटेल
IRCTC Tour Package: यह पैकेज 9 दिन और 8 रातों के लिए होगा, जिसमें ठहरने से लेकर खाने-पीने तक की व्यवस्था की जाएगी.
Indian Railway: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आप बजट में शिमला मनाली और चंडीगढ़ की सैर करना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC एक अच्छा पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. GLORY OF HIMALAYA नाम से आईआरसीटीसी 9 दिन और 8 रातों का पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप शिमला मनाली और चंडीगढ़ के अलावा हिमालय देख सकते हैं. इस पैकेज में आप ट्रेन से सफर करेंगे. इसमें नाश्ता से लेकर खाना (breakfast & food) तक दिया जाएगा. इसके अलावा, ठहरने के लिए होटल और आने- जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है.
यह पैकेज हर शुक्रवार को शुरू होगा, जिसमें आप भोपाल से चलकर शिमला, मनाली और चंडीगढ तक की सैर कर सकेंगे. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati ailway Station) से इस टूर पैकेज की ट्रेन रवाना होगी और आपको 9 दिन और 8 रातों के सफर बाद वापस भोपाल पहुंचा देगी.
कितना लगेगा किराया
सभी वर्ग के लिए अलग-अलग किराया देना होगा. अगर 2 से 3 एडल्ट लोगों का ग्रुप है, तो दो लोगों के शेयरिंग पर 35 हजार 600 रुपये देने होंगे. इसी तरह, तीन लोगों के शेयर पर 28 हजार रुपये, 5 से 11 साल के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा बेड लेने पर 22100 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के किराया 20500 रुपये देना होगा.
इसके अलावा, 4 से 5 एडल्ट लोगों के ग्रुप के लिए डबल शेयरिंग पर किराया 31400 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग पर 27000 रुपये किराया, 5 से 11 साल के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा बेड लेने पर किराया 21000 रुपये और बिना बेड के किराया 19400 रुपये देना होगा.
पैकेज में क्या क्या मिलेगा
इस टूरिस्ट पैकेज में ट्रेन के 3एसी में सीट बुकिंग की जाएगी और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद 6 रातों के लिए डिलक्स होटल में कमरा बुक किया जाएगा. सफर के बीच-बीच में घूमने वाले स्थानों पर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा, आपके लिए 6 दिन का ब्रेकफास्ट और 6 डिनर का भी इंतजाम किया जाएगा. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को 22.40 बजे रवाना किया जाएगा.
यह भी पढ़ें