IRCTC Tour Package: काशी से लेकर पुरी तक के फेमस मंदिरों का करें दर्शन, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज!
IRCTC Special Tour Package: अगर आप भी देश के धार्मिक स्थलों का सफर करना चाहते हैं तो IRCTC के इस पैकेज की मदद से काशी विश्वनाथ से जगन्नाथ पुरी तक का सफर कर सकते हैं.
IRCTC Puri Gangasagar Yatra: अगर आप भारत के ऐतिहासिक मंदिरों का सफर पूरा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. काशी से लेकर पुरी तक के फेमस मंदिरों का सफर पूरा करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
यह यात्रा 16 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी तक चलेगी. भारत गौरव ट्रेन की यात्रा 9 रात और 10 दिन के लिए होगी, जो पंजाब के जलंधर शहर से शुरू होगी. हालांकि इसके लिए कई अन्य बोर्डिंग स्टेशन बनाए गए हैं. आप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते है.
किन-किन धार्मिक स्थलों का कर सकेंगे सफर
भारत गौरव टूर पैकेज के तहत यात्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरीडोर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया का महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मन्दिर जैसे स्थलों का सफर कर सकेंगे.
क्या मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत दो कैटेगरी सुपीरियर और बजट बनाई गई है. सुपीरियर कैटेगरी के तहत यात्रियों को एसी रूम उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि बजट कैटेगरी के तहत नॉन एसी रूम दिया जाएगा. भोजन, ब्रेकफॉस्ट, कैब, बस, लोकेशन गाइड और अन्य सुविधाएं दोनों कैटेगरी के यात्रियों को दी जाएंगी.
कितना लगेगा किराया
सुपीरियर कैटेगरी के तहत सिंगल यात्रियों को 34390 रुपये देना होगा. दो या तीन व्यक्तियों के बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति 26450 रुपये का चार्ज देना होगा. वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 23810 रुपये देना होगा. स्टैंडर्ड कैटेगरी में सिंगल यात्री को 30270 रुपये किराया देना होगा. वहीं दो या तीन व्यक्तियों के लिए बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति 23280 रुपये चार्ज देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 20960 रुपये देना होगा.
यह भी पढ़ें