IRCTC Tour Package: पिछले कुछ दिनों से मौसम बदलने से ठंड कम हुई है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने दो टूर पैकेज पेश किया है. इस पैकेज के तहत आप कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां आपको होटल से लेकर खान, रहने और अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा. आप यहां वर्फबारी के साथ ही खूबसूरत दृश्य का आनंद ले सकते हैं. 


कश्मीर के लिए पहला टूर पैकेज 7 रात और 8 ​दिन के लिए होगा. इस पैकेज के तहत गुलमार्ग, जम्मू, कटरा, श्रीनगर और सोनमार्ग लोकेशन को कवर किया जाएगा. इस पैकेज की शुरुआत 19 फरवरी से की जा रही है. इसके तहत अगर कोई यात्री सिंगल बुकिंग कराता है तो उसे 52810 रुपये और डबल बुकिंग पर प्रति पर्सन 26865 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 21865 रुपये देना होगा. वहीं 5 साल से 11 साल के बीच बच्चों को बेड के साथ 13665 रुपये और 11005 रुपये बिना बेड के साथ देने होंगे. 


दूसरे पैकेज के तहत कितना खर्च 


आईआरसीटीसी के दूसरे पैकेज के तहत श्रीनगर, गुलमार्ग, पहलगाम, सोनमार्ग जैसे लोकेशन को कवर किया जाएगा. इसके तहत शुरुआती टिकट प्राइस 19040 रुपये है. इस पैकेज की शुरुआत 19 फरवरी से की जा रही है. यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा और इसके तहत सिंगल बुकिंग पर 45345 रुपये, डबल व्यक्ति पर प्रति व्यक्ति 22480 और ट्रिपल बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 19040 रुपये चार्ज देना होगा. बेड के साथ 5 से 11 साल के बच्चे को 16160 रुपये और बिना बेड के साथ बच्चों को 11330 रुपये का चार्ज देना होगा. 


पैकेज में क्या क्या सुविधाएं 


आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, व्यक्तियों को फूड, ब्रेकफास्ट, रहने के लिए होटल, आने जाने के लिए कैब और ट्रेवेल के दौरान बीमा की सुविधा दी जाएगी. एसी कमरों वाले होटल और नॉन एसी वाले वाहन उपब्ध कराए जाएंगे. 


कौन कौन सी सुविधाएं नहीं मिलेंगी 


इन दोनों पैकेज के तहत किसी तरह की एंट्री फीस नहीं​ दिया जाएगा. अलग से होटल की बुकिंग, ट्रिप, मिनरल वाटर, टेलीफोन चार्ज, लॉउंड्री और पर्सनल जरूरत की अन्य चीज नहीं दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को दे यह शानदार फाइनेंशियल तोहफे! यहां देखें पूरी लिस्ट