IRCTC Tour Package: घूमने का शौक रखने वाले लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से आए दिन स्पेशल टूर पैकेज लेकर आती रहती है. रेलवे की ओर से इसी तरह का एक स्पेशल टूर पैकेज पेश किया गया है, जो कम खर्च में आपको अजमेर, बिकानेर, जयपुर और जोधपुर और पुष्कर जैसी जगहों पर ट्रेवेल कराएगी.
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा और इस पैकेज की शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है. इस टूर पैकेज के तहत कीमत 15,800 रुपये से शुरू हो रही है. आपको जयपुर और अन्य जगहों के लिए ट्रेन से सफर कराया जाएगा. बता दें कि 5 फरवरी के बाद से इस पैकेज के तहत आप हर दिन सफर कर सकते हैं.
पैकेज में ये चीजें मिलेंगी फ्री!
अगर आप राजस्थान के इन शहरों को घूमने का शौक रख रहे हैं और आईआरसीटीसी का पैकेज चुनते हैं तो आपको कैब, होटल, ब्रेकफास्ट, भोजन और गाइड की सुविधा दी जाएगी. साथ ही यात्रा के दौरान इंश्योरेंस का भी विकल्प होगा. ट्रेन का किराया, हवाई यात्रा का किराया, किसी स्थान पर एंट्री फीस और अन्य तरह के अतिरिक्त चार्ज इस पैकेज में शामिल नहीं होंगे.
कहां से शुरू होगा सफर
आप अपने घर से जयपुर के लिए ट्रेन बस या हवाई यात्रा से पहुंच सकते हैं. इसके बाद आपको कैब के माध्यम से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से पिकअप किया जाएगा. यात्रा के पहले ही दिन आपको हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस घुमाया जाएगा. शाम को आप शॉपिंग कर सकते हैं और रात को होटल में ठहर सकते हैं. अगले दिन जालमहल, नाहरगढ़ फोर्ट और अजमेर ले जाया जाएगा. सफर के तीसरे दिन दरगाह शरीफ और पुष्कर लेकर जाया जाएगा. इसी तरह जोधपुर, जसलमेंर और बिकानेर शहर के अन्य जगहों का भी भ्रमण कराया जाएगा.
किसको कितना देना होगा पैसा
पैकेज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. स्टैडर्स में सफर करने वाले सिंगल यात्री के लिए 21,155 रुपये, डबल के लिए 15,750 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के लिए 15,080 रुपये पर पर्सन देना होगा. इसी तरह, डीलक्स पैकेज में सिंगल व्यक्ति के लिए 29,550 रुपये, दो व्यक्ति में प्रत्येक को 19,490 रुपये और तीन लोगों के लिए 18,495 रुपये पर पर्सन देना होगा. तीसरी कैटेगरी लग्जरी के लिए सिंगल पर्सन को 36,275 रुपये, दो लोगों के लिए बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति 23,370 और तीन लोगों के लिए 21,310 रुपये का चार्ज लगेगा.
यह भी पढ़ें