IRCTC Goa Tour Package: वैलेंटाइन पर सस्ते में करें गोवा की सैर, IRCTC लेकर आया शानदार मौका
IRCTC Tour Package: अगर आप वैलेंटाइन डे पर गोवा की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Tour Package: अगर आप भी अपने जीवनसाथी के साथ वैलेंटाइन डे पर सेलिब्रेशन समुद्र के किनारे करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. इसकी मदद से आप सस्ते में गोवा की सैर वैलेंटाइन डे पर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी इस पैकेज के तहत ठहरने से लेकर घूमने और खाना और नाश्ता जैसी कई सुविधाएं दे रही हैं.
आईआरसीटीसी के तहत ये पैकेज 5 दिन और 4 रातों का पेश किया गया है. ये पैकेज मार्च तक के लिए है, जिसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं. अगर आप इस आईआरसीटीसी पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो सिंगल व्यक्ति को 51 हजार रुपये का खर्च करना होगा. वहीं अगर दो व्यक्ति बुकिंग कराते हैं तो प्रत्येक को 40,500 रुपये देने होंगे. वहीं तीन व्यक्तियों के बुकिंग कराने पर 38,150 रुपये खर्च करने होंगे.
कब से शुरू हो रहा पैकेज
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, अगर कोई गोवा की सैर करना चाहता हैं तो गोवा के लिए तीन टूर पैकेज के तहत टिकट करा सकते हैं. 11 फरवरी से गोवा के लिए टूर की शुरुआत हो रही है, जो 7 मार्च तक होगी. गोवा में आप समुद्र किराने का आनंद ले सकते हैं. रेस्टोरेंट में खाने और म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं.
क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं
इस पैकेज के तहत डेस्टिनेशन नॉर्थ और साउथ गोवा है. लोगों को फ्लाइट से भुवनेश्वर, चंडीगढ़, इंदौर और पटना जैसी जगहों से गोवा लेकर जाया जाएगा. इसमें 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर दिया जाएगा.
किन किन जगहों पर घूम सकते हैं
साउथ गोवा में मीरामार बीच, मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कंडोलियम बीच और स्नो पार्क जैसी जगहों पर ट्रैवेल कर सकते हैं. इसके अलावा सीफूड के लिए रेस्टोरेंट, पब्स और वाटर स्पोर्ट्स जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें