IRCTC कराएगा आपको श्रीलंका के खूबसूरत द्वीपों की सैर, मात्र इतना है किराया
IRCTC Sri Lanka Tour Package: बेहद कम कीमत पर आईआरसीटीसी आपको श्रीलंका के द्वीपों की सैर कराएगा. कितना लगेगा इसके लिए किराया और क्या-क्या मिलेगी टूर में फैसिलिटी. चलिए आपको बताते हैं.
IRCTC Sri Lanka Tour Package: भारत में अभी मानसून का सीजन चल रहा है. और इस सीजन में बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. कई लोग इस दौरान भारत में ही घूमना पसंद करते हैं. तो कई लोगों का प्लान बाहर जाने का होता है लेकिन बजट इतना नहीं होता कि वह कहीं बहुत दूर यूरोप के किसी देश घूमने जा सकें.
ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीसी ऑफर लेकर आया है. बेहद कम कीमत पर आईआरसीटीसी आपको श्रीलंका के द्वीपों की सैर कराएगा. कितना लगेगा इसके लिए किराया और क्या-क्या मिलेगी टूर में फैसिलिटी. चलिए आपको बताते हैं.
आईआरसीटीसी का श्रीलंका टूर पैकेज
आईआरसीटीसी आपको बहुत से ट्रैवलिंग के ऑप्शंस देता रहता है. कई टूर पैकेज भी आपके लिए लेकर आता है. हाल ही में आईआरसीटीसी ने SHRI RAMAYAN YATRA नाम से एक श्रीलंका के लिए टूर पैकेज चालू किया है. इसका पैकेज कोड है NDO24. 5 रात और 6 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको श्रीलंका की सैर कराई जाएगी जिनमें आपको नुवारा एलिया, कैंडी और कोलंबो जैसी जगहें घुमाई जाएंगी.
टूर पर आपको मिलेगी यह सुविधाएं
बता दें आईआरसीटीसी का यह टूर एक फ्लाइट टूर होगा. 4 सितंबर से इस टूर की शुरुआत होगी इस टूर में आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा और वापस लाया जाएगा. उसके साथ ही आपको एसी बस में घुमाया जाएगा. और बोट से सैर कराई जाएगी. तो वहीं इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर फ्री होगा रहने के लिए आपको 3 स्टार होटल दिए जाएंगे. एक रात कैंडी, एक रात कोलंबो तो वहीं दो रातें नुवारा एलिया में बिताने को मिलेंगी.
कितना होगा इस टूर के लिए किराया?
आईआरसीटीसी के श्रीलंका टूर पर जाने के लिए अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुकिंग करते हैं. तो आपको 82500 रुपये देने होंगे. वहीं इस टूर पर आप दो लोगों के साथ जाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको पर पर्सन 69000 रुपये देने होंगे. तीन लोगों के साथ इस टूर पर जाने के लिए आपको 69000 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.
अगर 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए आप टूर पर बेड चाहते हैं तो आपको अलग से 57000 रुपये देने होंगे. वहीं बिना बैठ के लिए बच्चे के साथ इस टूर पर आपको 55000 रुपये देने होंगे. टूर के बारे में और जानकारी लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO24 पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खो गया है आधार कार्ड, याद नहीं नंबर क्या था, तो इस तरह कर सकते हैं पता