आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराया जाएगा. यह यात्रा भारत गौरव ट्रेन के माध्‍यम से कराया जाएगा. आईआरसीटीसी की ओर यह टूर पैकेज कीफायती कीमत में बुक कर सकते हैं. इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से की जाएगी. 


सात ज्‍योतिर्लिंग यात्रा के तहत आप ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे. यह टूर 9 रात और 10 दिनों के पैकेज के साथ आएगा, जो 10 जुलाई से शुरू होगा और 5 अगस्‍त तक चलाया जाएगा. 


किन मंदिरों का कर सकेंगे दर्शन 


इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे.  इस ट्रेन से यात्रा के लिए बोर्डिंग स्‍टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई और ललितपुर पर रखा गया है.  इसके लिए थर्ड एसी, सेकेंड एसी क्‍लास और स्‍लीपर क्‍लास के लिए यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं. पैकेज के तहत नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. साथ ही एसी या नान एसी बसों से स्‍थानीय जगहों पर लेकर जाया जाएगा. 


कितना होगा किराया 


इस टूर पैकेज की बात करें तो आप इसके तीन कैटेगरी में बुकिंग कर सकते हैं. इसमें इकनोमिक क्‍लास से लेकर स्‍टैंडर्ड क्‍लास और कंफर्ट क्‍लास के लिए बुकिंग की जा सकती है. स्‍लीपर क्‍लास के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको एक, दो या तीन व्‍यक्तियों के ठहरने के लिए बुकिंग 18925 रुपये होगी. वहीं 5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए पैकेज प्राइस 15893 रुपये है. 


थर्ड एसी में बुकिंग कराने के लिए आपको किराया एक दो या तीन व्‍यक्तियों के लिए 31769 रुपये प्रति व्‍यक्ति देना पड़ेगा. पांच से 11 साल के बच्‍चों के लिए बुकिंग प्राइस  25858 रुपये है. इसके अलावा, कंफर्ट कैटेगरी यानी सेकेंड एसी के लिए किराया प्रति व्‍यक्ति 42163 रुपये होगा. वहीं पांच से 11 साल के बच्चे के लिए टिकट की बुकिंग 34072 रुपये होगा. 


ईएमआई पर भी बुकिंग की सुविधा 


आप ईएमआई पर भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं. LTC और EMI 917 रुपये प्रति माह पर आप टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. ईएमआई की सुविधा आप सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. 


ये भी पढ़ें