IRCTC Down: IRCTC की वेबसाइट हुई बंद, करीब एक घंटे तक टिकट बुकिंग ठप- सामने आया ये कारण
IRCTC Down: आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने वाले लोगों को काफी देर से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लोग वेबसाइट से टिकट नहीं ले पा रहे हैं.
IRCTC Down: अगर आप भी ट्रेन की टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से IRCTC की वेबसाइट पर ये काम नहीं हो पा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक घंटे तक वेबसाइट में लोगों को ये परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
सोशल मीडिया पर लोग शिकायत कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच IRCTC ने भी जवाब दिया है, जिसमें बताया गया है कि वेबसाइट पर एक घंटे तक ये दिक्कत लोगों को आ सकती है, क्योंकि इस दौरान वेबसाइट मेंटेनेंस का काम चल रहा है.
मेंटिनेस के चलते हुई साइट
IRCTC साइट का एक सामान्य अवधि के बाद मेंटेनेंस किया जाता है. साइट मेंटेनेंस के दौरान, साइट को बेहतर बनाने के लिए उसके बग्स को ठीक करने लिए काम किया जाता है. इसके अलावा साइट में नए फीचर्स जोड़ने के लिए भी उसे अपडेट किया जाता है. इस दौरान साइट मेंटेनस होता है. इस दौरान आप साइट पर न टिकट बुक कर सकते हैं. और न ही रेलवे से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढे़ं: न्यू ईयर पार्टी के लिए घर में रख सकते हैं कितनी शराब? जान लें यूपी-बिहार और दिल्ली के नियम
सामान्य तौर पर रात में होता है वेबसाइट मेंटिनेस
बता दें आईआरसीटीसी अक्सर अपनी साइट का मेंटेनेंस रात के दौरान करती है. इसके लिए पहले ही लोगों के लिए सूचना दे दी जाती है. सामान्य तौर पर रात 11 से लेकर उसके बाद तक ही मेंटेनेंस होता है. इस दौरान वेबसाइट काम नहीं करती. लेकिन इस बार मेंटेनेंस सुबह लोगों के लिए थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है. क्योंकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि सुबह के समय जब टिकट बुकिंग ज्यादा हो तो ऐसे में साइट का मेंटेनेंस किया जाए.
यह भी पढे़ं: होटल का कमरा बुक करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान
रेलवे लाने वाला सुपर ऐप
भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए अब नई ऐप लाॅन्च करने के प्रोसेस में हैं. रेलवे की इस ऐप का नाम सुपर ऐप है. इस ऐप में आपको टिकट बुकिंग के साथ प्लेटफाॅर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं. तो वहीं इसके अलावा ट्रेन ट्रैक भी कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए ट्रेनों की टाइमिंग और शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: इस दिन से चलेगी दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत, जानें किराए से लेकर टाइमिंग तक हर बात