IRCTC लाया सपरिवार वैष्णो देवी घूमने का शानदार ऑफर, रहना-खाना और कैब की सुविधा मिलेगी फ्री
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज पेश किया है. इसके तहत सिर्फ 8 हजार रुपये में आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेश ने एक शानदार पैकेज (IRCTC Tour Pakage) की शुरुआत की है. इस पैकेज में वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. आने जाने का खर्च रेलवे की ओर से उठाया जाएगा. इसके अलावा कई सुविधाओं का लाभ रेलवे की ओर से फ्री (Railway Free Service) में दिया जाएगा. इस टूर पैकेज के तहत आप वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Tample) के साथ ही आसपास के मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं.
सिर्फ 8 हजार रुपये का आएगा खर्च
अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को सेलेक्ट करते हैं तो आपका खर्च कम से कम 8000 रुपये पड़ेगा. इस पैकेज के तहत दी गई सुविधा के अलावा कुछ अन्य सुविधा का उपयोग करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. इस पैकेज में भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से आपको रहने-खाने की सुविधा, कैब की सुविधा और होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
हर हफ्ते कर सकते हैं सफर
IRCTC के इस टूर पैकेज में आप हर गुरुवार को सफर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आपको माता वैष्णो देवी और कटरा घूम सकते हैं. आपका टिकट थर्ड एसी में बुक किया जाएगा. IRCTC ने ट्वीट कर इस पैकेज की पूरी जानकारी दी है. IRCTC ने अपने ट्वीट में बताया है कि अब आप 8300 रुपये में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं.
कहां से यात्री कर सकते हैं सफर
इस ट्रेन के बोर्डिंग प्वाइंट वाराणसी रखी गई है और अगर आप बीच में कहीं से ट्रेन पकड़ते हैं तो डीबोर्डिंग प्वाइंट जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ रखा गया है. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Devi Ex Varanasi रखा है. यात्रियों को 12237/12238 नंबर की ट्रेन से सफर करना होगा.
किसके लिए कितना टिकट
इस पैकेज में यात्रियों को 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर दी जाएगी. अगर कोई इस पैकेज के तहत टिकट बुक करना चाहता है तो सिंगल व्यक्ति के लिए 14270 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों के एक साथ बुकिंग के मामले में 9285 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. तीन लोगों के एक साथ सफर करने के मामले में 8375 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए 7275 रुपये रुपये और बिना बेड के 6780 रुपये का चार्ज देना होगा.
यह भी पढ़ें