Valentine Day Tour Package: आइलैंड पर मनाएं वेलेंटाइन डे की छुट्टियां, IRCTC का अंडमान के लिए सस्ता टूर पैकेज
IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी ने वेलेंटाइन डे पर स्पेशल टूर पैकेज पेश किया है, जो पोर्ट ब्लेयर के आइलैंड पर सस्ते कीमत में सफर कराएगा.
IRCTC Andaman Delight Ex Bagdogra Tour Package : अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर किसी खास जगह पर जाना चाहते हैं और वेलेंटाइन डे की छुट्टियों को खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो बता दें कि आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक टूर पैकेज पेश किया है. इस पैकेज में आप कोलकाता के फेमस स्थलों और अंडमान के खूबसूरत बीच की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने ये पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए पेश किया है.
IRCTC का ये टूर पैकेज कोलाकाता और अंडमान डेस्टिनेशन के कई स्थलों पर लेकर जाएगा. वेलेंटाइन डे के आसपास फरवरी में शुरू हो रहा ये पैकेज अर्फोडेबल बजट में होगा. इस पैकेज की शुरुआत 10 फरवरी से की जा रही है. IRCTC अंडमान डिलाइट एक्स बागडोगरा टूर पैकेज यात्रियों को कोलकाता के फेमस टूरिज्म प्लेस एंड अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के जगहों पर ट्रैवेल करने का मौका दे रहा है.
कहां से शुरू होगा IRCTC का ये पैकेज
आईआरसीटीसी इस बजट वाले पैकेज के तहत आपको कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल का भी भ्रमण कराएगा. इसके अलावा, सेल्युलर जेल, कॉर्बिन कोव बीच, हैवलॉक में राधानगर बीच, पोर्ट ब्लेयर में कालापत्थर बीच और बाराटांग आइलैंड की भी सैर कर सकेंगे. इस पैकेज के तहत सफर की शुरुआत लखनऊ से कोलकाता और फिर कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर तक हवाई मार्ग से होगा.
आइलैंड पर सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन डे
इस पैकेज की सबसे खास बात ये हैं कि आप वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को पोर्ट ब्लेयर और बाराटांग आइलैंड पर सेलिब्रेट कर सकते हैं. सफर के दूसरे दिन आपको सेल्युलर जेल का भ्रमण कराया जाएगा. वहीं सफर के तीसरे दिन आप रॉस आइलैंड और नॉर्थ बे आइलैंड पर रहेंगे. यात्रा के चौथे दिन यात्री क्रूज से हैवलॉक जाएंगे जहां फिर विश्व प्रसिद्ध राधानगर बीच देखने जाएंगे. पांचवे दिन यात्रियों को कालापत्थर बीच देखने को मिलेगा, इसके बाद फेरी द्वारा नील आइलैंड देखने का मौका मिलेगा. टूर के छठे दिन यात्रियों को भरतपुर बीच और नेचुरल ब्रिज देखने का मौका मिलेगा. अंतिम दिन यात्रियों को गुवाहाटी की वापसी यात्रा के लिए पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर वापस जाना होगा.
कितनी होगी पैकेज की कीमत
अंडमान डिलाइट एक्स बागडोगरा पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 49,800 रुपये देना होगा. इस पैकेज के तहत कई खर्च भी शामिल होंगे. इसमें इकोनॉमी क्लास में एयर टिकट, होटल, वाहन की सुविधा, एंट्री टिकट चार्ज नाव और क्रूज टिकट, नाश्ता और भोजन आदि चीजें शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें
Gautam Adani News: गौतम अडानी की डिफेंस सेक्टर में एंट्री, अब इस कंपनी के साथ की बड़ी डील