IRCTC Website Down: भारत में ट्रेन से रोज कई लोग सफर करते हैं. भारतीय रेलवे इन लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई ट्रेनें भी चलती है. ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादा लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं.. क्योंकि यहां उनको कंफर्म सीट मिलती है और वह आराम से सफर पूरा कर बात है. रिजर्वेश करवाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दो ऑप्शन दिए जाते हैं. एक ऑफलाइन जो आप रेलवे काउंटर पर जाकर करवा सकते हैं.
तो वहीं दूसरा ऑनलाइन जो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के जरिए कर सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो कोई भी जब सुबह तत्काल में टिकट बुक करने के लिए उठता है. और जैसे ही टिकट बुक करने आता है आईआरसीटीसी की साइट डाउन हो जाती है. चलिए आपको बताते हैं IRCTC के अलावा और कैसे आप टिकट बुक कर सकते हैं.
ConfirmTkt ऐप से कर सकते हैं बुक
अगर आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन चल रही हो. तो ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन इसके अलावा उनके पास एक बेहतरीन अल्टरनेट ऑप्शन भी मौजूद है. ट्रेन से जाने वाले मुसाफिर ConfirmTkt ऐप के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक ट्रेन का कंफर्म टिकट और दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन का वेटिंग, क्या ऐसे में यात्रा कर सकते हैं आप?
इस ऐप के इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. तो इसके साथ ही आप अपनी टिकट कंफर्म होने की पॉसिबिलिटी भी पता कर सकते हैं. वहीं अगर आपकों अर्जेंट कहीं जाना चाहते हैं. तो तत्काल टिकट भी इस ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में क्या हुआ है बड़ा बदलाव, जरूर जान लीजिए अपने काम की ये बात
इन ऑप्शंस को भी आजमा सकते हैं
आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन होने पर आपके पास और भी कई तरीके मौजूद होते हैं. जिनमें एक ऑप्शन Ixigo ऐप से बुकिंग का भी होता है. इक्सिगो ऐप न सिर्फ आपको ट्रेनों की जानकारी देता है. बल्कि इसके जरिए आप ट्रेन बुक भी कर सकते हैं. तो साथ ही अपनी ट्रेन को ट्रैक भी बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेटीएम ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहां भी आपको टिकट बुक करने की सुविधा मिल जाती है. तो मेकमायट्रिप जैसे और ट्रैवल बुकिंग साइट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: लाडली बहना योजना से कट गया है आपका भी नाम? जानें कहां होगी सुनवाई