IRCTC Ayodhya Tour Package: अयोध्या में श्री राम का भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई. भारत के करोड़ों श्रद्धालु एक लंबे अरसे से राम मंदिर के बनने का इंतजार कर रहे थे. राम मंदिर के बनने से उन सभी में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब काफी सारे लोग अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं. हाल ही में आईआरसीटीसी ने भी अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए एक खास टूर पैकेज का ऐलान किया है. आईए जानते हैं इसमें आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी. 


कितना होगा किराया?


आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अयोध्या के लिए नया टूर पैकेज जारी किया है. इस टूर पैकेज में सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि भारत के और भी मंदिर दिखाए जाएंगे.इस टूर में अयोध्या कैंट से लेकर तिरुचिरापल्ली,मदुरै और रामेश्वरम के मंदिर देखने को मिलेंगे.


इस टूर पैकेज में 7 रात और 8 दिनों की यात्रा शामिल है. किराए की बात की जाए तो इसमें एक व्यक्ति के होटल में ठहरने का पूरे टूर का कुल किराया 32,255 रुपये होगा. तो वहीं दो लोगों का किराया 20,035 रुपये होगा. तीन लोग साथ में शेयरिंग करेंगे तो किराया 16,735 रुपए देना होगा. 


मिलेंगी यह सुविधाएं


आईआरसीटीसी द्वारा इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने की और खाने की व्यवस्था भी होगी. खाने में यात्रियों को नाश्ते के साथ लंच और डिनर भी मिलेगा. अगर यात्रियों के साथ 5 साल से लेकर कोई 11 साल का बच्चा ट्रेवल कर रहा है. तो उसके लिए अलग से किराया देना पड़ेगा. अगर बच्चे के लिए बेड लेना है तो उसके लिए 14,460 देने होंगे. वहीं बिना बेड के अगर बुकिंग करनी है. तो उसके लिए 12,890 रुपए देने होंगे.


इन मंदिरों के होंगे दर्शन


बता दें यह टूर अयोध्या से शुरू होगा. इसके बाद यह दक्षिण भारत की ओर मुड़ जाएगा जहां तिरुचिरापल्ली फिर उसके बाद श्रीरंगम आईलैंड ले जाया जाएगा. जहां प्राचीन हिंदू मंदिर रंगनाथस्वामी के दर्शन करने को मिलेंगे. इसके बाद जंबूकेश्वरार-अकीलांदेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. फिर मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर और अंत में रामेश्वरम की यात्रा के साथ ये टूर खत्म होगा. 


यह भी पढ़ें: VIDEO: 'इनको इंडियन आइडल में बुलाइए...', 'जॉनी जॉनी यस पापा' को इस शख्स ने तबले और हार्मोनियम पर गाया, देखें वीडियो