(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aadhar Card: क्या आधार अपडेट करने से बदल जाता है आधार नंबर ? यहां जानिए
Aadhar Card: आधार कार्ड अपडेट कैसे किया जाए और आधार कार्ड को अपडेट करने से क्या आधार नंबर भी बदल जाता है ? इन सभी जानकारियों के लिए यहां पढ़ें.
Aadhar Card: आधार कार्ड हमारे देश में हर व्यक्ति की पहचान बताता है. इस कार्ड पर 12 नंबरों की एक संख्या होती है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है. इसमें व्यक्ति की बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज होती है. जिसमें नाम, पता, हाथों की उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग, फोटो जैसी मुख्य बातें शामिल होती हैं. जो कि हर व्यक्ति के कार्ड को एक अलग पहचान देती हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आधार कार्ड का डाटा सुरक्षित रखा जाता है.
आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ?
आधार कार्ड में बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों तरह की जानकारी अपडेट की जा सकती है. इसके लिए दो रास्ते हैं-
1. अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाएं और वहां जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें. नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर की जानकारी uidai.gov.in वेबसाइट से पता की जा सकती है.
2.ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए भी uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर My Aadhar Update से आधार कार्ड अपडेट कराया जा सकता है.
क्या आधार कार्ड अपडेट करने से आधार नंबर चेंज होगा ?
आधार कार्ड को चाहे आप ऑनलाइन अपडेट कराएं या ऑफलाइन, आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. जो आधार नंबर आधार कार्ड बनने के समय मिला था, वही आधर नंबर अपडेट के बाद भी रहेगा.
नया आधार कार्ड डिलीवर कैसे होगा ?
अगर आपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर चेंज नहीं किया है, तब आधार का नोटिफिकेशन आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा. और अगर मोबाइल नंबर में भी बदलाव किया गया है, तब दिए गए मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड कहां डिलीवर होगा.
आधार से लाभ
आधार कार्ड दुनिया का सबसे बड़ा बायोमीट्रिक पहचान पत्र है. जिसमें एक व्यक्ति से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होती हैं. इन्हीं जानकारियों की वजह से सभी राज्य एवं केन्द्र सरकारें जनता के लिए सामाजिक कल्याण योजनाएं लाती हैं. जिससे सरकार के काम-काज में पारदर्शिता बनी रहती है. आजकल शिक्षा, रोजगार या किसी भी संस्थान से जुड़े कार्य में पहचान की प्रमाणिकता के रूप में आधार कार्ड का ही प्रयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Apple Store: भारत में एप्पल स्टोर खुलने से एक्साइटेड हैं सीईओ टिम कुक, 10 लाख जॉब्स को मिलेगा सपोर्ट