Parking Rules: आज के समय में किसी के पास कर होना बेहद सामान्य हो चला है.अक्सर कुछ घर ऐसे होते हैं जान जितने लोग होते तो नहीं कार होती हैं. ऐसे में समस्या होती है कार पार्किंग को लेकर.  लोगों के घरों में अक्सर इतनी जगह होती नहीं कि वह कर पर कर सके. 


तो ऐसे में लोग गलियों में एक और खड़ी कर देते हैं. लेकिन क्या इस तरह से गली में कर खड़ी करना जायज है. क्या आपने गली में कर खड़ी की तो आप पर कार्रवाई हो सकती है चलिए जानते हैं क्या कहता है इसको लेकर नियम.


नहीं खड़ी कर सकते हैं गली मे कार


बहुत से लोगों के घरों में यह देखा जाता है कि तीन चार कार और बाइक होती हैं. वह लोग अपने सभी कर और बाइक घर के बाह बनी रोड पर खड़ी कर देते हैं. अब उन लोगों को सावधान हो जाना चाहिए जो ऐसा काम करते हैं. क्योंकि नियमों के मुताबिक आप घर के बाहर एक कार्य एक में खड़ी कर सकते हैं. 


वह भी घर के साइड से लगाकर  अगर आपने एक से ज्यादा कार या बाइक खड़ी की तो नगर निगम आप पर तगड़ा जुर्माना ठोक सकता है. इसलिए बेहतर है अगर आपके पास एक से ज्यादा कारें हैं और बाइक हैं. तो आप घर के अंदर ही पार्किंग बनवा लें 


क्या कहते हैं नियम?


अक्सर लोग गलियों में कर कार-बाइक खड़ी कर देते हैं. जिस वजह से काफी जगह घिर जाती है. और ऐसे में उस जगह का  चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पार्किंग नियमों के मुताबिक आप किसी भी ऐसी सार्वजनिक जगह पर अपना वाहन खड़ा नहीं कर सकते. जिससे लोगों को बाधा पहुंचे. अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर प्रशासन आप पर अतिक्रमण के तहत कार्रवाई कर सकता है. और आप पर जुर्माना भी ठोक सकता है. 


यह भी पढ़ें: पीएफ खाते से एक बार में कितने रुपये निकाल सकते हैं आप?