Room Cooling: उत्तर भारत में गर्मियों में दस्तक दे दी है. अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. गर्मी से बचने के लिए लोगों ने अब कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अपने-अपने बजट के हिसाब से लोग गर्मी से बचने के उपाय आजमाते हैं.
एक कलर और पंखे की तुलना में महंगा होता है इसलिए कम लोग इस्तेमाल कर पाते हैं. और साथ ही इसका बिल भी ज्यादा आता है. तो वहीं कुछ लोग एसी के साथ पंखे का इस्तेमाल भी करते हैं. यानी दोनों को साथ चलाते हैं. कई लोगों को मानना है कि दोनों को साथ चलाने से कमरा जल्दी ठंड़ा हो जाता है. चलिए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई.
एसी-पंखा साथ चलाने से जल्दी ठंडा होता है
एसी चलाने से कमरे में ठंडक में हो जाती है. लेकिन लंबे समय तक एसी चलाने से बिल ज्यादा आता है. इसलिए लोग एसी चलाने के बाद थोड़ी देर बाद बंद कर देते है. एसी बंद करने के बाद लोग पंखा चला देते हैं. तो कभी पंखा और एसी एक साथ चलाते हैं.
इससे पंखा और एसी की हवा साथ मिल जाती है. पंखा एसी की हवा को पूरे कमरे में फैला देता है. जिससे कमरा जल्दी ठंड़ा हो जाता है. पंखा कमरे के कोने कोने तक एसी की हवा पहुंचा देता है. तो वहीं एसी की ठंडी हवा पंखे की सामान्य हवा को भी ठंडी हवा में तब्दील कर देती है. जिससे कमरा जल्दी ठंडा होता है.
बिल भी आता है कम
एसी और पंखा के एकसाथ इस्तेमाल करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है. इसके साथ ही आपका बिजली का बिल भी कम आता है. आप कम तापमान पर एसी को चलते हैं और साथ में आप पंखा चलते हैं. तो पंखा एसी की कम हवा को पूरे कमरे में फैला देता है.
एसी का तापमान कम होने से उसके कंप्रेसर पर जोर नहीं पड़ता. जिस वजह से बिल काम आता है. इसके साथ ही आप चाहे तो एसी में टाइमर भी लगा सकते हैं. जो रात में 3-4 घंटे बाद अपने अपने आप एसी को बंद कर देगा. इससे भी बिल कम आएगा.
यह भी पढ़ें: जानिए कितने घंटे लगातार चला सकते हैं पंखा? ओवर हीटिंग की परेशानी से बच जाएंगे